img-fluid

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे जेम्स एंयरसन, बनेंगे इंग्लिश टीम के मेंटर

July 03, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज (England’s legendary bowler) जेम्स एंडरसन (James Anderson) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test.) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) को अलविदा कह देंगे। वह पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं। इस बीच खबर ये है कि एंडरसन संन्यास के बाद इंग्लिश टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़ेंगे। वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुर सिखाएंगे।


इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, “लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जिमी हमारे साथ बने रहेंगे और एक मेंटर के रूप में हमारी मदद करेंगे। उनके पास इंग्लिश क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। हम नहीं चाहते कि यह खत्म हो जाए। उनके पास बहुत सारे विकल्प होंगे। अगर वे खेल में बने रहना चुनते हैं तो इंग्लिश क्रिकेट बहुत भाग्यशाली होगा।”

एंडरसन इस समय काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के खिलाफ लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उनका प्रथम श्रेणी का भविष्य अनिश्चित है। रॉब की ने कहा, “लंकाशायर के साथ उनका क्या भविष्य रहेगा, यह शायद लॉर्ड्स टेस्ट के बाद पता चलेगा।”

बता दें कि वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 1,100 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने साल 2002 में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी। एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 187 टेस्ट की 348 पारियों में 26.52 की औसत से 700 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 263 पारियों में 112 बार नाबाद रहते हुए 1,353 रन भी बना चुके हैं। इसमें एकमात्र अर्धशतक शामिल है।

Share:

डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई से, चार शहर करेंगे मेजबानी

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Indian Oil Durand Cup Football Tournament) का 133वां संस्करण 27 जुलाई 2024 से खेला जाने वाला है। डुरंड कप (Durand Cup) का फाइनल 31 अगस्त 2024 को होगा। इसकी घोषणा मंगलवार को डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी (डीएफटीएस) (Durand Football Tournament Society – DFTS) की ओर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved