ट्रेंटब्रिज। इंग्लैंड (England) के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (fast bowler James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट (650 wickets in test cricket) पूरे कर लिए हैं। 39 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में ही एंडरसन ने उनके कप्तान टॉम लॉथम को क्लीन बोल्ड करके अपने 650 विकेट पूरे किए हैं।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे गेंदबाज बने हैं। एंडरसन से अधिक टेस्ट विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) के नाम हैं। इंग्लिश दिग्गज ने 171वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। वह अब तक 31 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
एंडरसन 650 टेस्ट विकेट लेने तीसरे गेंदबाज बने हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए सबसे अधिक समय लिया है। टेस्ट में सबसे अधिक 800 विकेट लेने वाले मुथैय्या मुरलीधरन ने सबसे तेज 108 मैचों में 650 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। मुरली ने इसके लिए लगभग 14 साल का समय लिया था जो दिन के हिसाब से भी सबसे तेज है। एंडरसन ने सबसे अधिक मैच के अलावा सबसे अधिक 19 साल से अधिक का समय भी लिया है।
एंडरसन घरेलू टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक और तेज गेंदबाजों के मामले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 97 होम टेस्ट में वह अब तक 412 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में मुरलीधरन 493 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा एंडरसन घर से बाहर खेले टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं। उन्होंने अवे टेस्ट में 238 विकेट लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved