• img-fluid

    PM Modi के दौरे के समय बांग्लादेश में हिंसा फैलाने के आरोप में जमात नेता गिरफ्तार

  • May 16, 2021

    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में शीर्ष जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) नेता और 1971 युद्ध के अपराधी शाहजहां चौधरी (Shahjahan Chaudhary) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के दौरे के समय हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested for inciting violence) कर लिया गया है। पीएम मोदी के दौरे के समय 26 मार्च को कट्टरपंथी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम (Hifajat-e-Islam) के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंसा की थी।
    पुलिस की विशेष शाखा के एसपी अब्दुल्ला अल मासूम के अनुसार चौधरी को उसके चटगांव के सतकानिया इलाके में स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। चौधरी पर 20 से ज्यादा मामले लंबित हैं। लंबित मामलों में 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान चौधरी पर लोगों के नरसंहार का आरोप भी है। ताजा आरोप देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और हिंसा भड़काने का है। एसपी मासूम ने कहा, 26 से 28 मार्च के बीच चटगांव के हाथाजारी में हुई हिंसा में चौधरी का हाथ होने के हमें पुख्ता सुबूत मिले हैं। उन्हीं के आधार पर चौधरी की गिरफ्तारी हुई है।



    हाथाजारी में हिफाजत, जमात और बीएनपी के कट्टरपंथियों ने मिलकर संप्रदाय विशेष के लोगों की सामूहिक हत्याएं की थीं और लोगों का उत्पीड़न किया था। तीनों संगठनों के लोगों ने मार्च में मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान हाथाजारी में भारी हिंसा और खूनखराबा किया था। हिंसा फैलाने वाले मोदी के दौरे के खिलाफ थे। सामूहिक हत्या, लोगों पर हमले करने, लूटपाट और आगजनी के दस मामलों में 2,500 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं।

    Share:

    कोरोना काल में मदद को आगे आए Anupam Kher, बीएमसी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और BiPAP मशीनें करवाई उपलब्ध

    Sun May 16 , 2021
    नई दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर(Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैl इसमें वह प्रोजेक्ट हील इंडिया (Project Heal India) के अंतर्गत डोनेशन (Donation) देते नजर आ रहे हैंl अनुपम खेर(Anupam Kher) ने शनिवार को बीएमसी कोरोना महामारी रिलीफ (BMC Corona Pandemic Relief) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen concentrators) और BiPAP की मशीनें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved