इंदौर। सरकार (Government) द्वारा प्रदेश (State) के अहाते (Aahate) बंद करने की घोषणा के बाद अप्रैल (April) से पहले सारे अहाते बंद हो जाएंगे। लेकिन इससे पहले लोग सडक़ों (Roads) पर खड़े होकर जाम छलकाते नजर आए। पुलिस (Police) ने उन पर कार्रवाई भी की है।
शिप्रा पुलिस (Shipra Police) ने बताया कि राहुल पिता विक्रम परमार निवासी बूढ़ी बरलाई शकर फैक्ट्री के पास खुले में शराब पीता मिला, वहीं डकाच्या में संतोष मालवीय को पुलिस ने शराब पीते हुए पकड़ा। उधर डकाच्या देशी कलाली के पास भी खड़े राजेश तोलाराम को पुलिस पकड़ा। शिप्रा पुलिस ने इंदरसिंह को अनाज मंडी के पास से अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा। उधर बडग़ोंदा पुलिस ने भी पानी की टंक के पास से सुमित को शराब तस्करी के मामले में पकड़ा। इसके अलाव शहरी क्षेत्र में भी कई लोग पुलिस के हाथ आ गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved