img-fluid

अहाते बंद होने से पहले सडक़ पर छलकाने लगे जाम

February 26, 2023

इंदौर। सरकार (Government) द्वारा प्रदेश (State) के अहाते (Aahate) बंद करने की घोषणा के बाद अप्रैल (April) से पहले सारे अहाते बंद हो जाएंगे। लेकिन इससे पहले लोग सडक़ों (Roads) पर खड़े होकर जाम छलकाते नजर आए। पुलिस (Police) ने उन पर कार्रवाई भी की है।


शिप्रा पुलिस (Shipra Police) ने बताया कि राहुल पिता विक्रम परमार निवासी बूढ़ी बरलाई शकर फैक्ट्री के पास खुले में शराब पीता मिला, वहीं डकाच्या में संतोष मालवीय को पुलिस ने शराब पीते हुए पकड़ा। उधर डकाच्या देशी कलाली के पास भी खड़े राजेश तोलाराम को पुलिस पकड़ा। शिप्रा पुलिस ने इंदरसिंह को अनाज मंडी के पास से अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा। उधर बडग़ोंदा पुलिस ने भी पानी की टंक के पास से सुमित को शराब तस्करी के मामले में पकड़ा। इसके अलाव शहरी क्षेत्र में भी कई लोग पुलिस के हाथ आ गए।

Share:

मन की बात सुनकर संगठन एप पर अपलोड करना होंगे फोटो

Sun Feb 26 , 2023
कई बूथ प्रभारी करते हैं लापरवाही, अब ऑनलाइन मॉनीटरिंग इंदौर। भाजपा (BJP) आज सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मन की बात का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) करेगी। संगठन से बूथ प्रभारियों के साथ-साथ उस बूथ पर रहने वाले सभी छोटे-बड़े नेताओं को मन की बात अनिवार्य रूप से सुनने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved