लंबे समय से चर्चा में रही ड्रामा-थ्रिलर ‘जलसा’ (Drama-thriller ‘Jalsa’) के वैश्विक प्रीमियर आखिरकार मंगलवार को ऐलान कर दिया गया। अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (amazon prime video) ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। ‘जलसा’ का वर्ल्ड प्रीमियर 18 मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 देशों और शहरों में अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर होगा।
उल्लेखनीय है कि सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित जलसा संयुक्त रूप से अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है। फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह के अलावा, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला भी अहम भूमिकाओं में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved