जालोर। जिला मुख्यालय के पास महेशपुरा में शनिवार रात को साढ़े दस बजे बड़ा हादसा हो गया। हादसे में जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस रास्ता भटक कर महेशपुरा गांव में पहुंच गई। वहां से वापस मोड़ते समय बिजली के तारों के संपर्क में आने से बस में आग लग गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं। घटना के पास मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। जिस यात्री बस के साथ यह हादसा हुआ उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 51 पीए 0375 है।
दो बसों में सवार जैन समुदाय के लोग नाकोड़ाजी और मांडोली नगर की यात्रा करने के बाद जालोर की जैन बोर्डिंग के पास शाम को रुके यहां पर कुछ देर रुकने के बाद चाय नाश्ता करने के बाद आगे के लिए रवाना हुए थे, लेकिन आहोर चौराहे से नेविगेशन के आधार पर गलत दिशा में निकल गए। इसके चलते यह लोग महेशपुरा की तरफ पहुंच गए और यहां पर बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा हो गया।
जालोर कोतवाली के थानाधिकारी सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि इस हादसे में मृतक सुरमी पत्नी अंकित जैन ब्यावर, सोनल जैन पत्नी अनिल जैन निवासी ब्यावर, चार देवी पत्नी गजराजसिंह जैन निवासी ब्यावर, राजेंद्र जैन पुत्र दौल चंद जैन निवासी अजमेर, धर्मचंद जैन बस चालक और बस का खलासी की मौत हो गई, इसके अलावा दो लोगों की जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved