
उज्जैन। नगर निगम द्वारा अब जल कुंभी निकाली जा रही है और बारिश शुरु हो चुकी है, जबकि बारिश के कारण जल कुंभी आगे बढ़ जाएगी। बारिश का दौर थमता देख आज से नगर निगम ने यहाँ फैली जलकुंभी को हटाना शुरु कर दिया है। गर्मी शुरु होते ही शिप्रा नदी में त्रिवेणी से लेकर रामघाट और यहाँ से लेकर मंगलनाथ घाट के पार तक नदी में जलकुंभी फैलना शुरु हो जाती है। सिंहस्थ के दौरान कुछ सालों तक नगर निगम लाखों रुपए का ठेका देकर इसकी सफाई कराता रहा लेकिन पिछले 3-4 सालों से जलकुंभी की सफाई नगर निगम द्वारा नहीं कराई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved