भोपाल। प्रदेश में बेशक जल जीवन मिशन के तहत गांवों को स्वच्छ पानी देने का दावा किया जा रहा है। पानी कब मिलेगा यह तो तय नहीं है, लेकिन गांवों में बनीं चमचमाती सीमेंट-कॉक्रीट सड़कों को जरूर मिशन के तहत खोद दिया है। बारिश में गांवों की गलियां कीचड़ में तब्दील हो चुकी हैं। पाइप बिछाने के बाद ठेकेदारों ने सड़कों को दुरुस्त नहीं किया। जल जीवन मिशन के तहत सड़के खराब होने की शिकायतें जिला कलेक्टरों से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक दर्ज हैं। लेकिन मिशन का काम जारी होने का हवाला देकर शिकायतों को न सुना जा रहा है और न ही कोई कार्रवाई हो रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग का दावा है कि प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम तेजी से चल रहा है। आधी से ज्यादा ग्रामीण बसाहटों में नलों से पानी मिलना शुरू हो गया है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि बारिश की वजह से गांवों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। हर घर को पानी पहुंचाने के लिए गांव की हर गली में पाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया। बीच में पाइपों की कीमतें बढऩे की वजह से ठेकेदारों ने पाइप बिछाने का काम देरी से किया जा रहा है। जिन गंावों में निर्माण एजेंसियों ने पाइप बिछा दिए हैं, वहां सड़कों केा दुरस्त नहीं किया गया। जबकि कुछ गांवों में पाइप ही नहीं बिछाए और सड़कें ख्ुादी पड़ी हैं। ऐसी स्थिति में गांवों की गलियां कीचड़ से पटी हैं। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग जबर्दस्ती कर रहा शिकायतों को बंद
गांवों की सड़कें खोदने फिर उन्हें दुरुस्त नहीं करने की शिकायतें विभागीय मंत्री से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक अलग-अलग जिलों से दर्ज हैं। चूंकि जल जीवन मिशन का काम अभी चल रहा है, इसलिए विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य जारी होने का हवाला देकर शिकायतों को जबर्दस्ती बंद कर रहे हैं। पीएचई के प्रमुख अभियंता कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में सड़कें दुरुस्त नहीं करने की शिकायतों को एक टीप ‘शिकायत से संबंधित कार्य अभी प्रगतिरत है। टेस्टिंग उपरांत ही सीसी कराई जाएगी। अत: वर्तमान में शिकायत को स्पेशल क्लोज किया जाना प्रस्तावित है।
खुद मुख्यमंत्री हैं विभाग के मंत्री
जल जीवन मिशन का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ही किया जा रहा है। मिशन के काम समय से नहीं होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। यहां तक कि प्रमुख अभियंता कार्यालय से पानी से जुड़ी शिकायतों का समाधान करने की वजाए स्पेशल क्लोज करने पर प्रमुख अभियंता को नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
गांवों में चल रही दो तरह की जल योजनाएं
मिशन के तहत दो तरह की योजना एकल और समूह नल जल योजना पर काम हो रहा है। एकल योजना एक गांव विशेष के लिए है, जिसका निर्माण प्रमुख अभियंता पीएचई के नियंत्रण में हो रहा है। जबकि सामूहिक नल जल योजनाओं का जल निगम के जरिए हो रहा है। दोनों योजनाओं में गांवों की सड़कें खुदाई की वजह से कीचड़ में बदल चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved