img-fluid

MP में जल गंगा अभियान की हुई शुरुआत, दूर होगी पानी की समस्या

  • March 30, 2025

    भोपाल: गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) और हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year0 के शुभारंभ पर सीएम मोहन यादव ने इस पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि प्राकृतिक स्रोतों की सुरक्षा के लिए आज से जल गंगा अभियान (Jal Ganga Abhiyan) शुरू किया जा रहा है. इसमें जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए वर्षा जल संचयन, जलस्रोतों  पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा.

    सीएम मोहन ने कहा कि गुड़ी पड़वा के अवसर पर हमारी परंपरा में सूर्योदय के पहले बहते हुए स्वच्छ जल में स्नान करने का विधान है. ऊषाकाल में सूर्य को प्रणाम किया जाता है. यह जलस्रोत के प्रवाह स्थल को सुरक्षित रखने का संकल्प है. प्रकृति के इस संदेश को स्वरूप प्रदान करते हुए हम प्राकृतिक स्रोतों की सुरक्षा के लिए आज से जल गंगा अभियान शुरू कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उज्जैन के क्षिप्रा तट से होने जा रही है.


    सीएम मोहन ने आगे बताया कि जल गंगा अभियान की शुरूआत उज्जैन के क्षिप्रा तट से होने जा रही है. इसमें जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए वर्षा जल संचयन, जलस्रोतों का पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया है. इसके अंतर्गत 1 लाख जलदूत तैयार किये जायेंगे. लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 50 हजार नए खेत-तालाब बनाए जाएंगे. प्रदेश की 50 से अधिक नदियों के वॉटरशेड क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य होंगे.

    अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए सीएम यादव ने कहा कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व के तालाबों, जलस्रोतों एवं देवालयों में कार्य किए जाएंगे. यह अभियान आज से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलेगा. मुझे विश्वास है कि यह अभियान प्रदेश में जल संकट को खत्म करने और भावी पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा.

    भारतीय नववर्ष प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और निर्माण की प्रेरणा देता है. इसमें सृष्टि, संस्कृति और समाज का संगम है. ऋतुकाल संधि के इन दिनों में नवचेतना, नवजागृति का संदेश है. मैं प्रदेश की साड़े आठ करोड़ जनता के साथ प्रकृति के नवसृजन और विकसित मध्यप्रदेश निर्माण का संकल्प लेता हूं.मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष आरंभ होने वाले विशेष प्रयास आप सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली और आनंद लेकर आएंगे. यह वर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो, शुभ हो. एक बार पुनः भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं.

    Share:

    विक्रम यूनिवर्सिटी का नाम बदलेगी सरकार, मोहन यादव का ऐलान

    Sun Mar 30 , 2025
    उज्जैन: मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने उज्जैन (Ujjain) में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने ‘विक्रम विश्वविद्यालय’ (Vikram University) का नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा कि अब इसका नाम ‘सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय’ (Samrat Vikramaditya University) होगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी वैसे तो सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved