शहडोल। जिले के तीन नगरी निकायों में आज मतदान जारी है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शहडोल, बुढार एवं जयसिंहनगर के कई मतदान केंद्रों में तो अच्छी खासी भीड़ देखने मिली। वहीं कई मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया धीमी चल रही है। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद जयसिंहनगर में सबसे अधिक मतदान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक वहां 77.89त्न मतदान हुआ है। इसके साथ ही बुढ़ार में 77.02 एवं शहडोल में 69.58त्न मतदान किया गया है । इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने नगर पालिका शहडोल का भ्रमण कर मतदान क्रमांक 7, 18, 23, 13, 11, 12, 9, 10, 22, 23, 24 एवं 17 तथा नगर पालिका बुढार के मतदान केंद्र 2, 3 ,4, 6 ,7, 8, 10 एवं 12 तथा जयसिंहनगर के मतदान क्रमांक 3, 4, 5, 6, 7 ,8, 9, 11 निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों से मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी तथा मतदान करने आए मतदाताओं से चर्चा की। मतदान में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष आगे आगे हैं।
तीनों निकायों में कुल 409 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। नगर पालिका शहडोल के 39 वार्डों के लिए 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 63292 मतदाता (32325 पुरुष एवं 30967 महिलाएं) पार्षद पद के 238 प्रत्याशियों के भाग्य आजमा रहे हैं।इसी तरह नगर परिषद बुढ़ार के 15 वार्डों के लिए 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 13797 है। जिसमें 7136 पुरुष 6623 महिलाएं शामिल हैं। वहीं जयसिंहनगर में 15 वार्डों के लिए 78 पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 5908 है। जिसमें 3036 पुरुष एवं 2872 महिलाएं शामिल हैं। जो प्रत्याशियों के जीत और हार को तय करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने शहडोल एवं बुढ़ार के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान पर्ची, मतदान पेटी सहित मतदान केंद्र के अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved