डबलिन. भारत (India) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आधिकारिक दौरे पर आयरलैंड ( Ireland) का दौरा किया, जहां उन्होंने आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस (Michael D. Higgins) और विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री जयशंकर और आयरिश राष्ट्रपति हिगिंस ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर विचार-विमर्श किया और वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। वहीं, विदेश मंत्री साइमन हैरिस के साथ प्रतिनिधि-स्तरीय वार्ता में व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति और लोगों के आपसी आदान-प्रदान जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
उच्च शिक्षा और नई तकनीकों में सहयोग
दोनों देशों ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), फिनटेक और सेमीकंडक्टर जैसे नए क्षेत्रों में साझेदारी के अवसर तलाशने पर सहमति जताई।
Reinforcing partnerships and opening new chapters.
Highlights of my visit to Dublin, Ireland.
🇮🇳 🇮🇪 pic.twitter.com/p3EQ8qUdED
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 8, 2025
भारत-आयरलैंड संयुक्त आर्थिक आयोग का गठन
बढ़ते व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को देखते हुए दोनों देशों ने संयुक्त आर्थिक आयोग बनाने का फैसला किया, जिससे व्यावसायिक और पेशेवर अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। इस यात्रा के दौरान राजनयिक आदान-प्रदान पर एक समझौता भी हुआ, जिससे दोनों देशों के कूटनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ेगा।
Pleased to inaugurate our Consulate today in Belfast, Northern Ireland.
Thank Lord Mayor of Belfast Councillor @micky_murray, Minister @PutneyFleur, Speaker @edwinpootsmla and @LordRana1 for joining us.
The Consulate will serve the needs of the Indian community, while also… https://t.co/fq1PkrTU1e pic.twitter.com/BN3r8PZ0u3
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 7, 2025
भारतीय समुदाय से मुलाकात और टैगोर को श्रद्धांजलि
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने डबलिन के सेंट स्टीफंस ग्रीन पार्क में मौजूद रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Paid tributes to Gurudev Rabindranath Tagore at the St Stephen’s Green Park in Dublin at the conclusion of my visit to Ireland.
🇮🇳 🇮🇪 pic.twitter.com/JDwPnbE9iO
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 7, 2025
उन्होंने आयरलैंड में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। वहीं विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि यह दौरा आयरलैंड की नई सरकार के बनने के दो महीने के भीतर हुआ है, जो दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों और सतत सहयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved