• img-fluid

    जयशंकर ने लाओस के PM सिफांडोन से की मुलाकात, भारतीय नागरिकों की तस्करी के मुद्दे पर की चर्चा

  • July 27, 2024

    वियनतियाने। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोन से वियनतियाने में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में साइबर घोटाला केंद्रों के जरिए भारतीय नागरिकों की तस्करी का मुद्दा उठाया तथा रक्षा एवं ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विकास साझेदारी और सहयोग पर चर्चा की। बता दें, फिलहाल जयशंकर दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ की बैठकों में भाग लेने के लिए लाओस की राजधानी में मौजूद हैं। उन्होंने बैठक में भाग लेने वाले साथी विदेश मंत्रियों के साथ-साथ सिफांडोन से भी मुलाकात की।

    विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘लाओस के पीएम सोनेक्से सिफांडोन से मुलाकात करते हुए खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक बधाई दी। रक्षा, विरासत संरक्षण, ऊर्जा, डिजिटल और क्षमता निर्माण में हमारी विकास साझेदारी और सहयोग पर चर्चा की।’


    उन्होंने कहा कि वह घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए सिफांडोन के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘लाओस के प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मैंने साइबर घोटाला केंद्रों के जरिए भारतीय नागरिकों की तस्करी का मुद्दा उठाया। हमारे नागरिकों को बचाने के लिए पीडीआर सरकार के निरंतर सहयोग की सराहना करते हैं।’

    उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ भी इस मामले पर चर्चा की। लाओस में भारतीय दूतावास ने रविवार को कहा कि 13 भारतीयों को बचाया गया है, जिन्हें लाओस के कुछ साइबर धोखाधड़ी केंद्रों के जरिए फंसाया गया था। अब तक दूतावास ने 518 भारतीयों को बचाया है। दूतावास ने भारतीयों को नौकरी की फर्जी पेशकश के प्रति आगाह करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है।

    Share:

    चीन का दिया तिब्बती पानी दो महीने से पड़ा लावारिस, क्यों नहीं पी रहा मालदीव

    Sat Jul 27 , 2024
    माले: मालदीव (Maldives) की मोहम्मद मुइज्जू सरकार (Mohammed Muizzu Sarkar) इन दिनों चीन (China) के खुश नहीं है। यही कारण है कि उसने चीन से दान में मिले 1,500 टन के बोतलबंद मिनरल वाटर (Bottled Mineral Water) का इस्तेमाल तक नहीं किया। इन पानी के डिब्बों को हुलहुमाले में एक खाली जगह पर दो महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved