वाशिंगटन। कश्मीर मुद्दे (Kashmir issue) को अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में गलत तरीके से पेश किए जाने के सवाल पर विदेश मंत्री जयशंकर (External Affairs Minister Jaishankar) ने कहा कि अगर कोई आतंकवादी घटना (terrorist incident) होती है तो यह मायने नहीं रखता कि किस धर्म के व्यक्ति की जान गई।
आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय विदेश दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने वाशिंगटन डीसी में भारत को लेकर पूर्वाग्रही खबरें देने पर द वाशिंगटन पोस्ट सहित कई प्रमुख अमेरिकी मीडिया घरानों को आड़े हाथों लिया है। जयशंकर ने भारतीय-अमेरिकियों के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं मीडिया में आने वाली खबरों को देखता हूं। कुछ न्यूजपेपर हैं, जिनके बार में आपको अच्छी तरह पता होता है कि वे क्या लिखने वाले हैं और ऐसा ही एक समाचार पत्र यहां भी है।’
[rrelpost]
‘वाशिंगटन पोस्ट’ वाशिंगटन डीसी में प्रकाशित होने वाला नेशनल न्यूजपेपर है और इसके मालिक अमेजन के जेफ बेजोस हैं। जयशंकर ने भारत विरोधी ताकतों के मजबूत होने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरा यह कहना है कि कुछ लोग पूर्वाग्रही हैं। वे फैसले तय करने की कोशिश करते हैं। जैसे-जैसे भारत अपने फैसले खुद करना शुरू करेगा, इस तरह के लोग जो अपने को संरक्षक की भूमिका में देखते हैं उनके विचार बाहर आएंगे। ऐसे समूहों कि भारत में जीत नहीं हो रही है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को खत्म किए जाने के मुद्दे पर खुलकर बात की, और पक्षपाती रिपोर्टिंग के लिए अमेरिकी मीडिया को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अस्थायी प्रावधान को अब खत्म कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कानून और व्यवस्था की स्थिति में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की आलोचना करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आप एक ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं जहां आप कहते हैं कि इंटरनेट बंद कर देना मानव जीवन के नुकसान से अधिक खतरनाक है, तो मैं क्या कह सकता हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved