img-fluid

एयरफोर्स और सीआरपीएफ पर हमले की तैयारी में है जैश के आंतकी, अलर्ट पर है सुरक्षा एजेंसियां

November 23, 2021

जम्मू। जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी (terrorist) सीआरपीएफ कैंप(CRPF Camp), एयरफोर्स और एसओजी पर बड़ा हमला (Big attack on Airforce and SOG) करने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) ने चार आतंकियों की पहचान की है, जो इस तरह की साजिश रच रहे हैं। इन आतंकियों को पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे हैंडलरों ने दो तरह से हमला करने के निर्देश दिए हैं। 
जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों(security agencies) ने इसे लेकर सुरक्षाबलों को अलर्ट (alert to security forces) भी किया है। बताया गया है कि इन आतंकियों के पास बड़े स्तर पर हथियार हैं और ये सीआरपीएफ और एयरफोर्स को निशाना बनाना चाहते हैं। इससे पहले इसी तरह की जानकारी 11 जून, 2021  को भी मिली थी। इसके बाद सीआरपीएफ पर श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ।



सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के हमला करने के दो तरीके पहचाने हैं। पहला तब जब सुरक्षाबल यह प्रयास कर रहे थे कि इनकी गोलियों से बचा जाए, तब आतंकी पुलिस और सीआरपीएफ के हथियार ले जा रहे थे। दूसरी बार तब जब इन पर फायरिंग की गई तो ये लोग हथियार छीनने की कोशिश नहीं कर रहे थे। 
इन आतंकियों को यह भी कहा गया है कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल किसी बंकर में हों तो फायरिंग न करें। आतंकियों की इस रणनीति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई की रणनीति से पूरी तरह से परिचित हैं। इसे देखकर ही वे हमला कर रहे हैं।

Share:

अगले साल नौकरी के मामले में इन 4 राशि वाले रहेंगे खुश, जानें क्‍या आप भी है शामिल

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। आने वाला साल कुछ लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। जिनमें चार राशि (zodiac) वालों के जीवन में एक स्थिरता देखने को मिलेगी। राशिफल के चार राशि वृषभ,कर्क, धनु और कुंभ (Taurus, Cancer, Sagittarius and Aquarius) राशि जिन लोगों की है उन्‍हें नौकरी मिलने की संभावना ज्‍यादा(more chances of getting a […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved