• img-fluid

    जैसलमेर : SBI बैंक के पूर्व चेयरमेन प्रतीप चौधरी गिरफ्तार, लोन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला

  • November 02, 2021

    जैसलमेर । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी (Pratip Chowdhary) को लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर पुलिस ने उन्हें उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. दरअसल, होटल गोडावण प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने साल 2008 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 24 करोड़ रुपये का लोन लिया था. यह पूरा मामला उसी से जुड़ा है.

    रिपोर्ट के अनुसार गोडावण ग्रुप ने साल 2008 में जैसलमेर में बन रहे एक होटल के निर्माण के लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI से 24 करोड़ रुपये का लोन लिया था. उस समय ग्रुप का एक दूसरा होटल रनिंग पॉजिशन में था. जब ग्रुप लोन का भुगतान नहीं कर पाया तो बैंक ने इसे नॉन परफोर्म एसेट मानकर कर ग्रुप के दोनों होटल्स को जब्त कर लिया. उस समय बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी थे.


    बैंक ने फिर दोनों होटल को बाजार दर के काफी कम दाम में 24 करोड़ रुपये में एक कंपनी को बेच दिया. इस पर होटल ग्रुप ने कोर्ट में शरण ली. फिर खरीदार कंपनी ने साल 2016 में इसे टेकओवर किया. फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन रिटायरमेंट के बाद इस कंपनी के MD हो गए थे. साल 2017 में जब इस संपत्ति का मूल्याकंन करवाया गया तो इसका बाजार मूल्य 160 करोड़ रुपये पाया गया.

    बाद में खुद बन गए डायरेक्टर
    वहीं सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने बतौर डायरेक्टर उसी कंपनी को ज्वाइन कर लिया जिसको यह होटल बेचा गया था. वर्तमान में इन होटल्स की कीमत 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में जैसलमेर की सीजेएम कोर्ट ने प्रतीप चौधरी की गिरफ्तारी के आदेश दिये थे. उसके बाद आज प्रतीप चौधरी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को धोखाधड़ी के मामले में जैसलमेर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 15 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.

    Share:

    कानपुर : शहर में एक और महिला जीका संक्रमित, अब तक 11 मरीज मिले, 10 मोहल्लों तक फैला संक्रमण

    Tue Nov 2 , 2021
    कानपुर । कानपुर (Kanpur) में एक और महिला में जीका संक्रमण (Zika infection) पाया गया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने संक्रमण की पुष्टि की है। इस तरह शहर में अब तक कुल 11 रोगियों में जीका संक्रमण मिला है। इनमें पांच महिलाएं हैं। एक गर्भवती महिला भी संक्रमण की चपेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved