• img-fluid

    मप्र में नई पार्टी बनाएगा जयस, 120 सीटों पर उतरेंगे उम्मीदवार

  • April 30, 2023

    • संगठन के नेताओं के बीच सालों से चल रहा मनमुटाव 7 घंटे में खत्म

    भोपाल। प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में आदिवासी युवा शक्ति (जयस)नया राजनीतिक दल खड़ा करेगा। राज्य की 120 सीटों पर जयस के प्रत्याशी उतरेंगे। जल्द ही आदिवासी युवाओं का सामाजिक संगठन एक राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेगा। खलघाट में हुई जयस नेताओं की लंबी बैठक में इस पर सहमति बन गई है। साथ पिछले चुनाव से पहले तक जयस के सक्रिय नेता रहे डॉ हिरालाल अलावा के कांग्रेस से विधायक बनने के बाद संगठन में चल रहा मनमुटाव भी खत्म हो गया है। अब लोकेश मुजाल्दा ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेेंगे। बैठक में जयस के संस्थापक सदस्यों के साथ मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा शामिल हुए। करीब सात घंटे तक चली इस बैठक में लंबी चर्चा हुई। जिसमें तय हुआ कि आदिवासियों के मामलों का फैसला गैर आदिवासी नहीं करेंगे। सामाजिक और राजनैतिक निर्णय आदिवासियों और जयस के पदाधिकारियों की सहमति से लिए जाएंगे। बैठक में तय हुआ कि जयस के नेता अब एक-दूसरे पर कोई भी सार्वजनिक टीका-टिप्पणी नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया के जरिए होने वाले वाद-विवादों को भी रोकने के लिए सभी पदाधिकारी मर्यादा का पालन करेंगे। राजनीति को लेकर विरोधाभाषी बयानबाजी पर भी रोक लगाने को कहा गया है।


    जयस अपने उम्मीदवार उतारेगी
    आगामी विधानसभा चुनाव में जयस स्वतंत्र रूप से अपने प्रत्याशी उतारेगी। चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी को राजनैतिक दल का गठन कराने या अन्य किसी छोटे दल के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही फैसला होगा। लेकिन जयस के अधिकांश पदाधिकारियों ने एक राय होकर ये कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे से बेहतर होगा कि जयस स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार उतारे।

    16 मई को भोपला में बड़ा कार्यक्रम
    जयस की स्थापना के 10 साल पूरे होने पर संगठन के सभी गुट एक मंच पर आकर बड़ा कार्यक्रम करेंगे। ये स्थापना दिवस का आयोजन कहां होगा इसको लेकर अगले कुछ दिन में बैठक आयोजित की जाएगी।

    Share:

    मप्र में 31 हजार डॉक्टर लापता

    Sun Apr 30 , 2023
    एमपी मेडिकल काउंसिल के रिकार्ड में 55 हजार डाक्टर, सत्यापन में मिले 24 हजार भोपाल। मप्र में 31 हजार डॉक्टर लापता है। इसका खुलासा एमपी मेडिकल काउंसिल में सत्यापन के दौरान हुआ है। एमपी मेडिकल काउंसिल के रिकार्ड में भले ही 55 हजार डाक्टर हैं, लेकिन आनलाइन सत्यापन में सिर्फ 24 हजार ही मिले हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved