• img-fluid

    जयराम रमेश का बड़ा दावा- एग्जिट पोल में जीत रहे थे अटल जी, मगर PM मनमोहन सिंह बने

  • June 02, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल (Loksabha Election Exit Poll) सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया गया है और इंडिया गठबंधन की हार होने का दावा (Claims of defeat of India alliance) किया गया है. कांग्रेस ने एग्जिट पोल को फर्जी बताया है. इस बीच मीडिया के सामने कांग्रेस नेताओं ने जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) के साथ लाइव चर्चा की है. जयराम रमेश का कहना है कि एग्जिट पोल कुछ भी कहें, जीत हमारी ही होगी.

    नेताओं के साथ लाइव चर्चा के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल कई क्षेत्रीय दल हैं जो हमारे संपर्क में हैं. कुछ ने मुझे भी सम्पर्क किया और कहा कि, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, हम आपके साथ आना चाहते हैं. अभी नाम नहीं बताऊंगा. वक्त का इंतजार कीजिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पीएम सबसे बड़े दल यानी कांग्रेस का होगा, ये वास्तविकता है. 4 जून को निवर्तमान पीएम इस्तीफा देंगे और 5 जून को इंडिया गठबंधन का नया पीएम चुनाव जाएगा. 2004 में क्या हुआ था, भीष्म पितामह अटल जी को भी एग्जिट पोल जिता रहे थे, हुआ क्या मनमोहन सिंह पीएम बने.


    उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल फर्जी और बोगस है. ऐसे ही समझिए कि सब एग्जिट पोल एक ही तरह से और एक तरह के आंकड़े दे रहे हैं. इंडिया और एनडीए में दो आई का फर्क है और वो है ईमानदारी और इंसानियत. हमारे आपस की ईमानदारी से हुई चर्चा में 295 प्लस का आंकड़ा सामने आया है. वहीं, चुनाव आयोग के नोटिस के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि उसका जवाब मैं दूंगा. चुनाव आयोग निष्पक्ष है तो दिखाई भी दे. हमने 114 शिकायतें दी, इनमें 14 तो पीएम के खिलाफ थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. सिर्फ हम निष्पक्ष हैं ये बोलने से काम नहीं चलेगा.

    पीएम जो बैठकें कर रहे हैं वो महज मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए हैं कि वो तीसरी बार आ रहे हैं, जबकि सच ये है कि, निवर्तमान पीएम 4 जून को भूतपूर्व हो जाएंगे. 5 जून को इंडिया गठबंधन का पीएम चुना जाएगा. आज उम्मीदवारों से बैठक में भी राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल वगैरह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए है इस पर ध्यान न दें. कांग्रेस असम के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि ओल्ड बीजेपी बनाम न्यू बीजेपी का हमको फायदा मिला. यहां लोकल में 4-5 सीटें हमको दिखा रहे हैं. हमारे मुताबिक, हम 50 फीसदी सीटें जीत रहे हैं. वहीं, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हम 10 सीट जीत सकते हैं, लेकिन 8 पर जीत एकदम तय है.

    गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि लोकल मीडिया हमको 5 सीटें दे रहा है. 12 सीटों पर टाइट फाइट रही है. बीजेपी बिखरी दिखाई दी है, जबकि कांग्रेस एकजुट रही है. पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सूबे में 9 सीट पर कांग्रेस जीतेगी. एक आम आदमी पार्टी को मिलेगी और 3 एंटी बीजेपी उम्मीदवार को मिलेंगी. मीडिया गलत बता रहा है. सट्टा बाजार तो पैसों का खेल है.


    राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि मैं आपको बधाई देना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. राजस्थान में 12 सीटें हम जीत रहे हैं और 8 सीटों पर क्लोज फाइट है. केवल 7 सीटें बीजेपी जीतेगी. सर्वे से बीजेपी कोई बड़ा खेल करना चाहती है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी में हम बढ़िया चुनाव लड़े. साल 2014 और 2019 में जो जनता का प्यार नहीं मिला था, वो प्यार मिला. हम 17 सीटों पर मजबूती से लड़ रहे हैं, हमें गठबंधन का फायदा मिल रहा है. वाराणसी से भी बीजेपी के खिलाफ परिणाम आ रहा है. मीडिया का एग्जिट पोल फर्जी है, कमरे में बैठकर बनाया है.

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये एग्जिट पोल सिर्फ हमें तोड़ने की कोशिश है. कांग्रेस पार्टी 9 में से 6 या 7 सीटें जीतेगी. आरजेडी और सीपीएम भी अच्छी सीट जीत रही है. इंडिया गठबंधन 20 सीटें कम से कम जीत रहा है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव में भी खुद सर्वे कराया था और 136 सीटें बताई थी और वो आईं. इस बार भी मैंने सर्वे कराया है, डबल डिजिट में हम जीत रहे हैं. दो तिहाई सीटें यानी 18 सीटें जीत सकते हैं. कार्यकर्ता जरा भी मायूस न हों. हम बहुत अच्छे नंबर देंगे, मेरा वादा है.

    महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एग्जिट पोल से सिर्फ जनता को भ्रम में डालने का प्रयास किया गया है. महाराष्ट्र में माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है. किसान और युवा भाजपा से बेहद नाराज हैं. 38 से 40 सीटें हम जीत रहे हैं. हमें ऐसा लगता है कि यहां पार्टी को भारी सफलता मिलेगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि फील्ड रिपोर्ट अलग है, जबकि एग्जिट पोल अलग है, हम यहां लोकसभा की 2 सीटें जीत रहे हैं और 2 पर बड़ी क्लोज फाइट है. हिमाचल विधानसभा की 6 सीटों पर हुए उपचुनाव में 5 हम जीत रहे हैं, जबकि 1 पर कड़ी टक्कर है.

    झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ये एग्जिट पोल हैं, एग्जैक्ट पोल नहीं हैं. ये आंकड़े फर्जी हैं. हमें इस बार बड़ी सफलता मिलेगी. गारंटी कार्ड का हमें फायदा मिल रहा है. गठबंधन 8 से 10 सीटों पर जीत रहा है. 4 पर कड़ी फाइट है. गोड्डा हम जीत रहे हैं. लाइव चर्चा में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल, असम के अध्यक्ष भूपेन बोहरा, पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, हरियाणा अध्यक्ष उदयभान समेत कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, जहां उन्होंने बारी-बारी से अपने राज्यों से मिलने वाली सीटों के नंबर गिनाए.

    Share:

    एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है - सपा प्रमुख अखिलेश यादव

    Sun Jun 2 , 2024
    लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि एग्जिट पोल के माध्यम से (Through Exit Polls) जनमत को धोखा दिया जा रहा है (Public Opinion is being Deceived) । सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा, “एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं, बल्कि डीएम है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved