इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जयपुर की कम्पनी नई तकनीक से भरेगी इन्दौर की सडक़ों के गड््ढे, कई जगह ट्रायल शुरू

दावा…केमिकलयुक्त पावडर और सामग्री से गड्ढों को दो घंटे में भरकर यातायात भी शुरू करेंगे

इन्दौर। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर गड्ढे और खस्ताहाल सडक़ों को सुधारने के लिए जयपुर (Jaipur) की एक कंपनी (Company) की मदद ली जा रही है। यह कम्पनी नई तकनीक से गड््ढों को दो घंटे में भर देगी और वहां से यातायात भी शुरू किया जा सकेगा। विशेष प्रकार की सीमेंट और केमिकल पाउडर से गड््ढों का भराव होगा और इसका प्रयोग आज सुबह मधुमिलन चौराहे (Madhu Milan Square) के आसपास गड््ढों को भरने के लिए किया गया। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो फिर काम कंपनी को सौंपा जा सकता है।


बारिश के बाद शहर की सडक़ों की हालत खस्ताहाल हो गई है और कई जगह तो बड़े-बड़े गड््ढों के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें बीआरटीएस से लेकर कई प्रमुख मार्ग शामिल हैं, जहां वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। पिछले दिनों निगम ने खस्ताहाल सडक़ों को सुधारने और गड््ढों को भरने के लिए प्रस्ताव तैयार किए थे, लेकिन इसी बीच जयपुर की एक कंपनी ने निगम के आला अधिकारियों से चर्चा कर नई तकनीक के बारे में बताया। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक कंपनी द्वारा दो घंटे में मिक्स केमिकल और अलग तकनीक की सीमेंट के माध्यम से गड््ढों का भराव किया जाता है और इसमें बार-बार तरी की आवश्यकता नहीं होती है। दो घंटे में वहां यातायात भी शुरू किया जा सकता है। आज सुबह मधुमिलन चौराहे पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कई आला अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी ने वहां सडक़ों के गड््ढे भरने का काम शुरू कर दिया था। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो शहर की सडक़ों पर गड्ढे भरने का काम उक्त फर्म को दिया जा सकता है।

राजस्थान और कई मिलेट्री क्षेत्रों में किया है काम

कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने राजस्थान सरकार के साथ अनुबंध कर कई शहरों में खस्ताहाल सडक़ों के गड््ढों को भरने का काम किया है, जो सफल रहा और इसके साथ ही कई मिलेट्री एरिया में भी यह कार्य किया गया है। कंपनी ने केमिकल और सीमेंट के पाउडर से कुछ मिश्रण तैयार किया है। इसे जियो पालिमर टेक्नोलाजी का नाम दिया गया है और कंपनी ने इसका पेटेंट भी कराया है।

Share:

Next Post

जायसवाल-गिल नहीं, इन 2 धुरंधरों ने की है भारत के लिए T20 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप

Sun Aug 13 , 2023
नई दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में शानदार जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ सीरीज 2–2 से बराबरी पर आ गई है. टीम इंडिया को अब सिर्फ 1 जीत की तलाश है फिर टेस्ट, वनडे के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी. मैच में यशस्वी जायसवाल […]