खेल देश

जयपुर पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर बनाया मीम, ट्रेविस हेड को दिखाया मुजरिम, वायरल होने पर मचा बवाल

जयपुर (Jaipur) । टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024) में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम (Australian Team) का सफर थम गया है. 25 जून को जैसे ही बांग्लादेश को अफगान‍िस्तान ने मात दी, इसके साथ ही ऑस्ट्रेल‍िया की धाकड़ टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इसी बीच जयपुर पुल‍िस (jaipur police) ने ऑस्ट्रेल‍ियाई क्रिकेटर (Australian Cricketer) पर ऐसा मीम (Meme) अपने आध‍िकार‍िक ट्व‍िटर अकाउंट से शेयर किया, जिस पर बवाल मच गया है.

दरअसल, ‘अतिथि देवो भव’ का पाठ पढ़ाने वाली जयपुर पुलिस के एक मीम की खूब चर्चा हो रही है. वर्ल्ड कप 2024 के भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर बनाए गए इस मीम में भारतीय क्रिकेटरों को जयपुर पुलिस की वर्दी में दर्शाया गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड को एक मुजर‍िम की तरह पेश किया गया है.


इस मीम को जयपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसे देख लोग भड़क गए. फोटो में ट्रेव‍िस हेड को अपराधी बताते हुए लिखा गया है कि ’19 नवंबर से तलाश रहे थे अब जाकर पकड़ में आया’ भी लिखा हुआ था.

असल में लोगों के भड़कने के पीछे की वजह जयपुर पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व की गई कार्रवाई है, जिसमें पुलिस ने विदेशी महिलाओं के साथ असभ्य वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अब लोग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पर इस तरह के मीम को रिट्वीट करते हुए लिख रहे है कि ‘जयपुर पुलिस का ये कैसा अतिथि देवो भव ‘ है.

हालांकि विवाद बढ़ते देख इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है. इससे पहले मीम के साथ ट्वीट में ‘किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे’ भी लिखा हुआ था.

वही इस मीम को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपुर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि, इस ट्वीट की उन्हें जानकारी नहीं है, सोशल मीडिया की एक अलग टीम है जो यह काम देखती है. क्या और क्यों लिखा गया इसको लेकर पता करेंगे.

ध्यान रहे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में 24 रन से हराकर 19 नवंबर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की हार का बदला ले लिया. वही इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए 92 रनों की कप्तानी पारी खेली तो ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.

इसी पर जयपुर पुलिस ने एक मीम बनाया जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और विराट कोहली को जयपुर पुलिस की वर्दी में खड़ा किया गया है. वही कंगारू क्रिकेटर ट्रेविस हेड को मुजरिम की तरह नीचे बैठा दिखाया गया. साथ ही उसमें ’19 नवंबर से तलाश रहे थे अब जाकर पकड़ में आया’ भी लिखा हुआ था.

बहरहाल, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जहां उसका मुकाबला गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में 27 जून को रात 8 बजे से इंग्लैंड से होगा. फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है.

Share:

Next Post

CEAT स्पेशलिटी ने कल्की 2898 ए.डी. के साथ मिलकर ए.आई. वाहन के लिए लांच किए भविष्य के टायर

Wed Jun 26 , 2024
मुंबई. CEAT स्पेशलिटी (Specialty) ने बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्की 2898 ए.डी. (Kalki 2898 AD) के साथ एक दिलचस्प साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत प्रभास (prabhaas) अभिनीत इस फिल्म में दिखाए जाने वाले रोबोटिक वाहन ‘बुज्जी’ (‘Bujji’) के लिए अत्याधुनिक टायर विकसित एवं लांच किए जाएंगे। इस साझेदारी से CEAT की अत्याधुनिक तकनीक एक बार […]