जयपुर । जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर (Jaipur Mayor Dr. Soumya Gurjar) विश्व शहर शिखर सम्मेलन 2024 में (In the World Cities Summit 2024) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी (Will Represent India) ।
सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे विश्व शहर शिखर सम्मेलन 2024 में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। 2 जून से 4 जून 2024 के बीच तीन दिवसीय इस सम्मेलन में दुनिया भर से अलग अलग देशों के मंत्री, मेयर और वक्ता शामिल होंगे।
भारत से जयपुर की महापौर इस सम्मेलन में भाग लेने जा रही है। सिंगापुर में होने जा रहे इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ सौम्या कई डीबेट में भाग लेंगी और अलग देशों से जन प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगी।
यह सम्मेलन हर दो साल के अंतराल में आयोजित होता है और यहां आए जन प्रतिनिधि भविष्य में शहरी क्षेत्रों में जीवन को बेहतर बनाने पर विचार विमर्श करते है। जयपुर के लिए यह गौरव की बात है की जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जयपुर और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved