img-fluid

जयपुर-जबलपुर कोहरे से ढंके, ढाई घंटे इंदौर में खड़े रहे विमान

  • January 10, 2024

    इंदौर। देश के कई शहरों में खराब मौसम परेशानी का सबब बन चुका है। इसके कारण सबसे ज्यादा हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। इंदौर में मौसम साफ होने के बाद भी दूसरे शहरों में खराब मौसम के कारण इंदौर से जुड़ी उड़ानें लगातार लेट हो रही हैं। आज सुबह भी जयपुर और जबलपुर (Jaipur and Jabalpur) में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण इंदौर (Indore) से इन दोनों शहरों के लिए जाने वाले विमान एयरपोर्ट पर ही अटके खड़े रहे। मौसम साफ होने के बाद विमानों को उड़ान भरने की अनुमति मिल पाई।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की उड़ान (6ई-7316) सुबह 7.10 बजे इंदौर से जबलपुर के लिए रवाना होती है, वहीं एक अन्य उड़ान (6ई-7699) सुबह 7.20 बजे इंदौर से जयपुर के लिए रवाना होती है, लेकिन आज सुबह दोनों ही शहरों में घना कोहरा छाए रहने के कारण दोनों ही विमानों को इंदौर से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके चलते दोनों विमान इंदौर में ही खड़े वहां मौसम साफ होने का रास्ता देखते रहे। मौसम साफ होने के बाद 9.20 बजे जयपुर विमान रवाना हुआ, वहीं 9.45 बजे जबलपुर के लिए विमान रवाना हुआ। इन विमानों से जाने के लिए यात्री सुबह 5.30 बजे से ही एयरपोर्ट आना शुरू हो गए थे। उड़ानों के लेट होने से सभी यात्री एयरपोर्ट में ही बैठे परेशान होते रहे। सबसे ज्यादा वे यात्री परेशान हुए जिनकी आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट्स थी। इससे पहले भी इंदौर से जबलपुर जाने वाली उड़ान पिछले कुछ दिनों से लगभग रोज ही लेट हो रही है।

    Share:

    जर्मनी में भी किसानों का ट्रैक्टर वाला धरना, यूरोप के कई मुल्कों पर असर

    Wed Jan 10 , 2024
    नई दिल्ली: जर्मनी में किसान का बड़ा आंदोलन चल रहा है. जिसके चलते किसान ट्रैक्टरों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी बर्लिन समेत देश के दूसरे बड़े शहरों में ट्रैक्टर की लंबी लंबी कतारें नजर आ रही हैं. किसानों ने सड़कों पर जाम लगा दिया है. जिससे आवागमन बाधित हो रही है. किसानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved