• img-fluid

    राजस्थान में भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में जयपुर को कई नई सौगातें मिलीं

  • July 10, 2024


    जयपुर । राजस्थान में भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Government in Rajasthan) के पहले पूर्ण बजट में (In the first full Budget) जयपुर को कई नई सौगातें मिलीं (Jaipur got many New Gifts) । इसमें ट्रैफिक की समस्या के समाधान से लेकर पर्यटन स्थलों के विकास तक कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

    1500 से अधिक पुलिस वॉलेंटियर्स दिए जाएंगे, ताकि शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान हो सके। आरयूएचएस जयपुर में नया ट्रोमा सेंटर बनेगा, जिससे दुर्घटनाओं के मामले में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्टेट ऑफ द आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता की ट्रेनिंग मिल सके।

    100 करोड़ रुपए का प्लान बनाकर परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंग का संरक्षण किया जाएगा। आमेर में लाइट एंड शो का बेहतर आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा। आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ किलों पर रोप-वे शुरू किए जाएंगे और इसके लिए डीपीआर बनाई जाएगी। जयपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल कैपेसिटी को 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 70 लाख करने और नया टर्मिनल बनाने की योजना है।

    जयपुर में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी जिससे प्रदूषण कम होगा और यातायात सुगम होगा।जयपुर मेट्रो रेल: जयपुर मेट्रो रेल को सेंट्रल के सहयोग से बजट दिया जाएगा ताकि मौजूदा प्रोजेक्ट्स का काम जल्द पूरा हो सके। जयपुर शहर में एलिवेटेड सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो सके। आईटी से संबंधित कार्य: जयपुर के पर्यटन स्थलों पर आईटी से संबंधित कार्य किए जाएंगे, ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

    पौधा रोपण और पार्क का विकास: जयपुर में पौधा रोपण और पार्क के विकास के लिए अलग से बजट आवंटित किया जाएगा। फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट: झालाना में फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट: जयपुर में अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, जहां इनोवेशन से संबंधित लोगों को एक प्लेटफार्म दिया जाएगा। इस बजट के जरिए जयपुर को विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दिशा में नए अवसर मिलेंगे और शहर की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

    Share:

    नए कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम में करेंगे बड़े बदलाव, इन 2 दिग्गजों को मिल सकती है जगह!

    Wed Jul 10 , 2024
    नई दिल्ली: पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024) खिताब जीतने वाली भारतीय टीम (Indian Team) में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है. हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया था. ऐसे में उनकी जगह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved