img-fluid

Jaipur: इंस्टाग्राम पर लाइक के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

June 06, 2023

जयपुर (Jaipur) । जयपुर से ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud from jaipur) करने का बड़ा मामला सामने आया है. अगर आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट लाइक करते हैं, तो जरा संभल जाएं, क्योंकि एक लाइक आपके बैंक अकाउंट (bank account) को साफ कर सकता है. राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG ने एक ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़(gang busted) किया है, जो इंस्टाग्राम पर एक वीडियो लाइक कराने के नाम पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है.

पुलिस ने इस गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी आनंद नेहरा, अभिषेक बाजीया, रवि साहू, सचिन नामा, हरिशंकर जाट, सचिन ख्यालिया और देवीलाल सुथार के बैंक खातों से अरबों रुपये का लेन-देन किया गया. पकड़े गए आरोपी कई जिलों में साइबर अपराधों को अंजाम दे चुके हैं.

Instagram पर लाइक के नाम पर करोड़ों की ठगी
ATS-SOG एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि 1 मई को दीपक शर्मा नाम के शख्स के वाट्सऐप पर एक मैसेज आया. इसमें सोशल मीडिया पर 3 से 5 हजार रुपये प्रतिदिन कमाई करने का प्रस्ताव दिया. इसके तहत टेलीग्राम के एक ग्रुप में ज्वाइन कर विभिन्न प्रकार के टास्क दिए जाते थे.


इन टास्क में से एक इस्ट्राग्राम अकाउंट फॉलोकर उनकी पोस्ट को लाइक करने के बाद उनका स्क्रीन शॉट टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करने को कहा जाता था. लाइक करने के टास्क पर 50 से 100 रुपए दिए जाते थे.

इसी प्रकार अन्य टास्क के रूप में इन्वेसटमेंट करने का टास्क अनिवार्य बताकर दीपक से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित दीपक ने साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कराया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि साइबर अपराधी मुनाफा देकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पीड़ित द्वारा जिन संदिग्ध 31 बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक की राशि जमा करवाई गई थी, उन खातों के विश्लेषण किया. तब पता चला कि इन खातों में 3 से 15 दिन के अंदर 1 अरब से अधिक रुपये का लेन-देन हुआ है.

आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक आनंद नेहरा के साथ आरोपी सचिन ख्यालिया, अभिषेक बाजिया ने मिलकर एक बैंक खाता खुलवाकर पीड़ित से 19 मई को 50 लाख रुपये लिए. इसी खाते से विभिन्न खातों से कुल 2 करोड़ 87 लाख रुपये मिले. पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Share:

PM मोदी की US यात्रा से आर्थिक संबंध गहरे होने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की उम्मीद

Tue Jun 6 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी विदेश विभाग (American Department of State) के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल (Vedant Patel) ने सोमवार (स्थानीय समय) को कहा कि भारत (India) के साथ साझेदारी अमेरिका (America) के लिए सबसे अधिक परिणामी संबंधों में से एक है। पटेल ने कहा कि वाशिंगटन (Washington) आर्थिक संबंधों (deepen economic ties) को गहरा करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved