img-fluid

जयपुर विकास प्राधिकरण ने मृत श्रमिकों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान की

November 10, 2024


जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने मृत श्रमिकों के आश्रितों को (To the dependents of deceased Workers) सहायता राशि प्रदान की (Provided Assistance) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित गजाधारपुरा कालवाड़ स्थित 30 एमएलडी एसटीपी पर 18/11/22 को घटित एक दुखद घटना में तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी।

इस घटना के पश्चात, जयपुर विकास प्राधिकरण ने सवेंदक मै. अंशु इंजीनियरिंग के माध्यम से मृतक श्रमिकों के प्रत्येक आश्रित को 8.50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी । इसके अतिरिक्त, एक श्रमिक के इलाज में खर्च हुई राशि 3.43 लाख रुपए का भुगतान भी अस्पताल को किया गया था।

हाल ही में, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने जयपुर प्रवास के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाकर प्रत्येक मृतक श्रमिक के आश्रित को 1.50 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि और पीएफ की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके फलस्वरूप, 9 नवंबर 2024 को अंजना पंवार ने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर उनके हाथों से प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुकना के साथ प्रत्येक आश्रित को 1.50 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और मृतक कर्मचारी के पीएफ की गणना अनुसार देय पीएफ राशि का चेक भी प्रदान किया।

इस प्रकार, प्रत्येक मृतक श्रमिक के आश्रितों को कुल मिलाकर 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि, अस्पताल इलाज में खर्च की गई 3.43 लाख रुपए और पीएफ का समस्त भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रशासन के माध्यम से चिरंजीवी योजना के तहत 5-5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति भी दिलाए जाने हेतु अनुशंसा की जाएगी। मृतक कर्मचारियों के आश्रितों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार, प्रशासन एवं जेडीए का आभार व्यक्त किया है।

Share:

जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ब्रिक

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्ली । ब्रिक (BRIC) जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार को आगे बढ़ाने में (In advancing excellence and innovation in Biotechnology) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है (Is playing an important Role) । जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और नवाचार परिषद (ब्रिक) ने शनिवार को अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved