जयपुर । कांग्रेस (Congress) नेता ज्योति खण्डेलवाल (Jyoti Khandelwal) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि जयपुर (जयपुर) में 12 दिसंबर को होने वाली महंगाई रैली को स्थगित कर दिया जाना चाहिए. ज्योति खंडेलवाल ने पत्र में कहा है कि सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित 13 सैन्य अफ़सरों के शहीद होने से पूरे देश में गम का माहौल है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगामी सात दिन तक के अपने कार्यक्रम निरस्त कर देने चाहिए. देशभर में इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम करने चाहिए. पत्र में जयपुर में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों का भी हवाला दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने रैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए जरुरी शर्तों से संबंधित एक ट्वीट किया है. जिसमें कार्यकर्ताओं को निर्देशित है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगी हों अथवा, 72 घंटे पहले तक की negative RTPCR रिपोर्ट साथ होना अनिवार्य है.
12 दिसम्बर-जयपुर
“महंगाई हटाओ रैली”शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ता, कृपया ध्यान रखें 👇
👉 वैक्सीन की दोनो डोस लगी हो अथवा;
👉 72 घंटे पहले तक की negative RTPCR रिपोर्ट साथ होना अनिवार्य है;
👉 मास्क एवं अन्य COVID protocol का पालन अनिवार्य है!
🙏🙏🙏
— Ajay Maken (@ajaymaken) December 8, 2021
जयपुर की पूर्व महापौर रहीं ज्योति खंडेलवाल ने पत्र में कहा कि जयपुर में नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई में लगातार वृद्धि को देखने को मिल रही है. भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ एक विशाल रैली 12 दिसम्बर को जयपुर में प्रस्तावित है. देश में महंगाई को लेकर आमजन में आक्रोश है और आमजन की भावना को देखते हुए ही इस रैली को आयोजित करने का फैसला लिया गया.
उन्होंने कहा कि इस समय कुछ वजहों से इस रैली को स्थगित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के राजस्थान में काफी केस आए हैं. लोगों में दहशत का माहौल है.
आमजन के स्वास्थ्य को दी जाए प्राथमिकता
ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर चिंता जाहिर की है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं, ताकि पूर्व की कोरोना पर समय रहते काबू पाया जा सके. आमजन को इस महामारी से बचाया जा सके. यदि हम इस समय रैली करेंगे तो नया वैरिएंट फैल सकता है. हमें आमजन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस रैली को अभी हाल में स्थगित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी सोशल मीडिया के माध्यम से हमें महंगाई के खिलाफ एक मुहिम चलानी चाहिए, जिससे आमजन मोदी सरकार की नाकामियों से वाकिफ हो सके.
उन्होंने कहा कि आज देश के लिए दुख का दिन है. हमने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित करीब 13 सेना के अधिकारियों को खोया है. इन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हमें कम से कम 7 दिन कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को स्थगित करना चाहिए. जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किए जाने चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved