• img-fluid

    भीलवाड़ा में दो पक्ष आपस में भिड़े, RSS कार्यकर्ताओं को बैट-स्टंप से पीटा, जाने कैसे शुरू हुआ विवाद

  • June 25, 2024

    जयपुर (Jaipur) । भीलवाड़ा (Bhilwara) में रविवार शाम क्रिकेट की बॉल (Cricket Ball) लगने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवकों को बैट और स्टंप से पीट (Beating) दिया। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। देर रात 1:30 बजे तक एक पक्ष के लोग भीमगंज थाने पर जुटे रहे। पुलिस ने मारपीट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक को डिटेन किया है। घायल हुए दो लड़कों का मेडिकल करवाया है।

    एडिशनल एसपी विमल सिंह ने बताया- भीलवाड़ा के भीमगंज थाने के सामने एमजी हॉस्पिटल पार्क में रविवार शाम 7 बजे RSS की सांध्यकालीन शाखा चल रही थी। शाखा में 8 से 10 युवक और बच्चे शामिल थे। वहीं, पार्क के दूसरे हिस्से में दूसरे पक्ष के 15 से 20 लड़के और बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे।

    इस दौरान बॉल आरएसएस कार्यकर्ता को आकर लगी। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो दूसरे पक्ष के लड़के बैट और स्टंप ले आए। उन्होंने दो लड़कों की पिटाई कर दी। शोर होने पर दूसरे पक्ष के घरों से महिलाएं आ गईं और गाली-गलौज करने लगीं।

    भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांड्या जाब्ता लेकर पार्क में पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत कराया। दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घर चले गए। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भीमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के पार्क में क्रिकेट बॉल लगने की बात को लेकर उपजे विवाद के बाद दर्ज मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि 6 नाबालिगों को संरक्षण में लिया है।


    400 लोग पहुंचे थाने के बाहर, नारेबाजी करने लगे
    शाखा लगा रहे लड़कों ने घटना की जानकारी विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और RSS से जुड़े स्थानीय नेताओं गणेश प्रजापत, राजेश सोनी, गोपाल सोनी और भारत गेंगट को दी। वे रात 9 बजे भीमगंज थाने पर पहुंच गए।

    रात 9:30 बजे तक थाने के बाहर 400 से ज्यादा लोग जुट गए। वे सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। रात 10 बजे स्थानीय विधायक अशोक कोठारी भी थाने पहुंचे। इसके अलावा सभापति राकेश पाठक, विहिप नेता विजय ओझा, समाज सेवी रवि जाजू भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। ये लोग रात 1:30 बजे तक थाने के बाहर बैठे रहे। रात में भीमगंज थाने के बाहर दूसरे पक्ष की महिलाएं भी जुटी थीं और उन्होंने लोगों को जुटाने की कोशिश की।

    विहिप नेता का आरोप- सोची समझी साजिश
    विहिप नेता गणेश प्रजापत ने आरोप लगाया कि यह मामूली विवाद नहीं है। सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। पहले बच्चों का झगड़ा कराया जाता है। इसके बाद बड़े शामिल हो जाते हैं।

    उन्होंने कहा कि 10 जून को भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके के पटरी पार एरिया में भी क्रिकेट की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हमारे पक्ष के लड़कों से जबरन नारेबाजी कराई गई और मारपीट की गई थी। उन्हें उदयपुर रेफर किया गया था। इस मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार (20 जून) को भीलवाड़ा बंद हुआ था। यह मामला अभी चल ही रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आरएसएस को टारगेट कर यह सोच-समझ कर किया जा रहा है।

    संघ नेताओं ने आरोप लगाया कि झगड़ा करने वाले युवक के पिता पीएफआई से जुड़े हैं। इससे पहले भी पार्क में शाखा के दौरान दो बार पथराव की घटना हो चुकी है। लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा था।

    दादी बोली- सब अमन चाहते हैं
    मामले में डिटेन किए लड़के की दादी ने कहा- कल ऐसा कुछ नहीं हुआ। बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान लड़ पड़े। विवाद थोड़ा बढ़ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इतना बड़ा विवाद नहीं था, जितना बड़ा शहर में हंगामा हुआ। ऐसा विवाद नहीं था कि शहर की शांति भंग हो। यहां सब भाई-भाई हैं। किसी की गलती भी हुई तो माता-पिता को बुलाकर माफीनामा लिखा लेते, बात वहीं खत्म हो जाती। हम तो यही चाहते हैं कि सब अमन से रहें।

    गिरफ्तार नहीं किया तो भीलवाड़ा बंद कराएंगे
    पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र हाड़ा ने कहा- घटना सामान्य नहीं थी। संघ की शाखा में एक पक्ष की ओर से योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया। कल 25-30 लोग आ गए थे। स्वयंसेवकों से मारपीट और गाली-गलौज की गई। मैं बीच बचाव में आया तो मुझे भी घेरा। ये योजनाबद्ध तरीके से संघ की शाखा पर हमला करते हैं। हमने कल रिपोर्ट दी, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। नामजद लोगों को गिरफ्तार नहीं किया तो 24 घंटे में भीलवाड़ा बंद कराएंगे।

    पांच लोगों के खिलाफ शिकायत
    पीड़ित पक्ष की ओर से 5 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई है। सभी की गिरफ्तारी की मांग की गई है। गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है। इसके लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, वरना बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। घायल दोनों लड़कों का मेडिकल कराया गया है। चोट गंभीर नहीं है।

    हालात सामान्य, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात
    एडिशनल एसपी विमल सिंह ने बताया- रविवार रात सीओ सिटी अशोक जोशी, 5-6 थानों के एसएचओ और आरएसी के जवानों को मौके पर बुलाया गया। एहतियात के तौर पर पार्क और उसके आसपास पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया। सोमवार को हालात सामान्य हैं। संवेदनशील एरिया गुलमंडी, बड़ा मंदिर और पुराना भीलवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है।

    6 आरोपी गिरफ्तार किए और 6 नाबालिगों को संरक्षण में लिया
    एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भीमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के पार्क में क्रिकेट बॉल लगने की बात को लेकर उपजे विवाद के बाद दर्ज मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि 6 नाबालिगों को संरक्षण में लिया है। जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इनमें अमान पिता आबिद हुसैन (23), अयान पिता खालिद (20) भीलवाड़ा, आबिद हुसैन पिता अब्दुल गफ्फार (45), मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद सलीम (19), इशरत अली पिता अयूब अली पठान (21) और शाहिद खान पिता पप्पू खान पठान (19) शामिल है। सभी आरोपी भीलवाड़ा के है।

    Share:

    साधु संतों-ब्रजवासियों का ऐलान- कथावाचक प्रदीप मिश्रा को ब्रज में नहीं घुसने देंगे

    Tue Jun 25 , 2024
    मथुरा (Mathura)। कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Narrator Pradeep Mishra) के राधा रानी (Radha Rani) को लेकर दिये बयान का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को ब्रज तीर्थ देवालय न्यास (Braj Teerth Devalaya Trust) की ओर से गहवर वन के रास मंडप में महापंचायत की गई। इसमें ब्रज के साधु संत व ब्रजवासियों (Saints and […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved