• img-fluid

    जयपुर के कारीगर बनाएंगे खजराना गणेश के लिए चांदी का सिंहासन

  • July 12, 2021

    • शहर के दो और भक्तों ने दान की पौने 3 किलो चांदी

    इन्दौर। भगवान खजराना गणेश महाराज (Lord Khajrana Ganesh Maharaj) का सिंहासन चांदी (Throne Silver) का बनाया जाएगा, जिसके लिए जयपुर (Jaipur) से कारीगर बुलाए जाएंगे। शहर के श्रद्धालुओं (Devotees) द्वारा चांदी दान देने का सिलसिला जारी है। कल दो और भक्तों ने पौने 3 किलो चांदी (Silver) दान की है। खजराना मंदिर (Khajrana Temple) के पुजारी अशोक भट्ट (Priest Ashok Bhatt) ने बताया कि सुखलिया (Sukhlia) क्षेत्र के श्यामनगर के रहने वाले विजय गोमे द्वारा आधा किलो तथा स्कीम नंबर 54 (Scheme No. 54) के रहने वाले अक्षय कुमार गोयल द्वारा सवा 2 किलो चांदी (Silver) दान की गई है। इसके पहले बालाजी फाउंडेशन (Balaji Foundation) के विनोद अग्रवाल द्वारा 21 किलो चांदी दान की गई थी।


    करीब 25 किलो चांदी और चाहिए
    भगवान गणेश (Lord Ganesh) का नया सिंहासन बनाने के लिए 80 किलो चांदी (Silver) की जरूरत है। इसके लिए मंदिर के पुराने सिंहासन से 33 किलो चांदी (Silver) निकली है। इसके अलावा अभी तक 3 श्रद्धालुओं द्वारा 56 किलो 750 ग्राम चांदी (Silver) दान दी जा चुकी है। अभी 24 किलो 750 ग्राम चांदी (Silver) की जरूरत और पड़ेगी।

    सिंहासन बनवाने के लिए कमेटी बनी
    कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) द्वारा सराफा के चार व्यापारियों व खजराना मंदिर (Khajrana Temple) के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट (Priest Ashok Bhatt) के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है, जिसकी देखरेख में चांदी (Silver) का सिंहासन बनाने का कार्य होगा।


    Share:

    राजधानी में पिता को मारने की धमकी देकर नौंवी की छात्रा से Rape

    Mon Jul 12 , 2021
    पड़ोसी की करतूत के बाद किशोरी हुई गर्भवती, तब हुआ खुलासा भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में नौंवी की छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाला युवक पिता व परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पिछले चार माह से बलात्कार कर रहा था। पीडि़ता के गर्भवति होने पर उसके साथ दुष्कर्म होने का खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved