• img-fluid

    तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवाने जैन का आमरण अनशन शुरू

  • January 10, 2023

    सिरोंज। नगर के प्राचीन तालाब को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए अशोक जैन खर्चा का आमरण अनशन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने अपने आमरण अनशन को तब तक जारी रखने की बात कही है जब तक प्रशासन इनकी मांगो को मानते हुए। तालाब को सांप स्वच्छ एवं अतिक्रमण धारियों के कब्जे से मुक्त नहीं करवाया जाएगा तब तक जारी रहेगा इस बीच उनकी मृत्यु होती है तो इसका जिम्मेदार भी प्रशासन होगा साथ ही उन्होंने अपनी देहा दान कर दी है मृत्यु होने पर उनकी देहा का उपयोग समाज सेवा में किया जा सकेगा । समाज सेवी अशोक खर्चा ने बताया कि 2011 से ही तालाब के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया। पिछले कार्यकाल में तो नगर पालिका परिषद में 6 दुकानदारों को नियम विरुद्ध जमीन बेच दी कई भू माफियाओं को कालोनियां काटने के लिए नियम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर मोटी रकम लेकर रास्ता दे दिया इसके अलावा यह तालाब शासन के रिकॉर्ड में तो 32 बीघा में है पर आज की स्थिति में 8 से 10 बीघा जमीन ही शेष बची होगी बाकी जमीन पर बड़े-बड़े भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा करके कॉलोनियां विकसित कर दी गई हैं। यह सब शासन प्रशासन के अधिकारियों के आंखों के नीचे होता रहा पर अधिकारी आंखें बंद करके तमाशा देखते रहे , तालाब की साफ-सफाई नहीं होने के कारण पूरे तालाब में जलकुंभी ही जलकुंभी फैलती जा रही है ,इसमें पानी दिखाई नहीं देता है उसका पानी भी दूषित हो रहा है नहीं तो यह तालाब इतना सुंदर हुआ करता था कि मंडी में आने वाले किसान अपने मवेशियों को पानी पिलाते थे।


    इनका कहना है…
    मेरा जीवन संघर्ष से भरा है हमेशा मैंने शहर के हित के लिए अनशन किए हैं यह जीवन शहर वासियों को समर्पित करते हुए अमरण अनशन प्रारंभ किया है प्रशासन तालाब को अतिक्रमण से मुक्त करा देता है तो मैं अनशन समाप्त कर दूंगा।
    अशोक जैन, खर्चा समाजसेवी।

    जो जायज मांगे हैं उनको हम पूर्ण करवाएंगे हमने तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम बना दी है इनके समक्ष पहुंचकर इनकी बात सुनेगी
    प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज।

    Share:

    बीच शहर में खुली शराब की अवैध गोदाम का हुआ पर्दाफाश, मामला दर्ज

    Tue Jan 10 , 2023
    नपा शराब की दुकान को हटाने का दे चुकी आदेश विदिशा। बाल विहार स्थित नपा की आवंटित दुकानों में खुली शराब की दुकान एक बार फिर विवादों में आ गई है। शराब ठेकेदार ने शराब दुकान के सामने ही शराब की अवैध गोदाम बना रखी थी। जिसका खुलासा सोमवार की रात को हुआ है। जैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved