img-fluid

जैन समुदाय ने ठोका इस मस्जिद पर दावा, कहा- यह ऐतिहासिक स्थल है हमारा मंदिर

May 08, 2024


अजमेरः राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज (Khawaja Gareeb Nawaz) की दरगाह के पास स्थित अढ़ाई दिन का झोपड़ा (adhaee din ka jhopada) में हिंदुओं (Hindus) के बाद अब जैन समाज (Jain community) ने अपना दावा ठोंक दिया है. हिंदुओं की तरफ से पहले यह दावा किया गया था कि यहां पर संस्कृत महाविद्यालय (Sanskrit College) था और अब जैन समाज के सुनील सागर महाराज (Sunil Sagar Maharaj) ने जैन स्थल होने का दावा किया है.


मंगलवार को जैन समाज के महाराज सुनील सागर फव्वारा सर्कल से दरगाह बाजार होते हुए अढ़ाई दिन का झोपड़ा पहुंचे. जैन समाज के अनुसार अढ़ाई दिन का झोपड़ा पूर्व में संस्कृत विद्यालय होने से भी पहले एक जैन मंदिर या स्थल था, जिसको लेकर आज उन्होंने साक्ष्य भी जुटाए. अढ़ाई दिन का झोपड़ा में मूर्तियां भी देखने को मिलीं.

जैन संत सुनील सागर जी महाराज ने कहा कि इतिहास समय-समय पर बदलता रहता है ऐसे में सभी को उदारता रखनी चाहिए. अढ़ाई दिन का झोपड़ा, झोपड़ा नहीं एक ऐतिहासिक वास्तुकला व महल का स्थान था. लेकिन अभी यह मस्जिद के रूप में दिखाई दे रहा है. यहां कई ऐतिहासिक मूर्तियां भी स्थापित थीं, जिन्हें खंडित किया गया. सबकी अपनी-अपनी मान्यता और धारणाएं होती हैं, विरासत की सुरक्षा बनी रहे ऐसे में शांति और सद्भावना की आवश्यकता है.

संतो के झोपड़ा में प्रवेश के दौरान स्थानीय मौलाना द्वारा उन्हें रोकने का भी प्रयास यह कहते हुए किया गया की आप नग्न अवस्था में अंदर प्रवेश नहीं कर सकते, जिस पर विश्व हिंदू परिषद के मौजूद पदाधिकारीयों ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें कहा की हमारे संत ऐसे ही रहते हैं, आपको कोई आपत्ती है या जिसको आपत्ति है यह उनकी समस्या है. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.

Share:

डॉर्टमंड ने पीएसजी को हराकर चैंपियंस लीग के फाइनल में किया प्रवेश

Wed May 8 , 2024
पेरिस (Paris)। बोरूसिया डॉर्टमंड (Borussia Dortmund) ने मंगलवार को पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint Germain) को 1-0 से हराकर 2013 के बाद पहली बार चैंपियंस लीग (Champions League) के फाइनल में प्रवेश किया। यह जीत उसने घरेलू सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद हासिल की। डॉर्टमंड ने 2-0 के कुल स्कोर के साथ अपना स्थान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved