इंदौर (Indore)। श्वेताम्बर जैन समाज के नीलवर्णा पाश्र्वनाथ ट्रस्ट कंचनबाग की ओर से बनवाई जा रही भोजनशाला का उद्घाटन कल पूज्य गुरुदेव आनंद सागरजी की निश्रा में समाजसेवी और अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हाथों हुआ। यह भोजनशाला सालभर संचालित होगी और समाजजनों के साथ छात्रों को दोनों वक्त का भोजन यहां मिल सकेगा। ट्रस्ट द्वारा धर्म के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया जा रहा है। ट्रस्ट संचालक विजय मेहता ने बताया कि सधर्मियों को जैन पद्धति का भोजन नहींं मिल पाता है और शहर में बाहर से आए हजारों जैन छात्र इस दुविधा से जूझते रहते हैं, इसलिए ट्रस्ट ने यह प्रकल्प शुरू किया है।
भोजनशाला में पर्युषण पर्व के दौरान अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत ने अपनी ओर से संस्था को सामाजिक कार्यों के लिए 5 लाख की राशि भी भेंट की और इस अवसर पर कहा कि अन्न प्रक्षालन सबसे बड़ा दान है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि निगम ने भी शहर में मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था की है, वहीं 5 स्थानों पर चलित भोजनशालाएं भी शुरू की गई हैं। उन्होंने हातोद में चल रही गोशाला में दान के लिए शहर को प्रोत्साहित करने की बात कही। इस पर तत्काल ट्रस्टी विजय मेहता ने ट्रस्ट की ओर से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यहां आकर मुझे संतों का आशीष मिलता है। मैं तप की महिमा से परिचित हूं और पुनीत कार्य के लिए हमेशा तैयार हूं। कार्यक्रम का संचालन अनिल रांका ने किया। कार्यक्रम में सजनलाल सेठी, मनीष सुराणा, नंदलाल मोगरा, संजय लूनिया, प्रकाश व्होरा, कल्पक गांधी, एसएन जैन, नरेंद्र रांका, वसंत लूनिया, हंसराज जैन, डॉ. मनीष पोरवाल सहित कई वरिष्ठजन मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved