• img-fluid

    अनलॉक 3 में जेलरोड, राजबाड़ा और बड़े रेडीमेड शोरूम वालों ने मांगी छूट

    June 08, 2021

    पूरे शहर से उठी मांग, बाजार खोलो
    जेलरोड वालों ने कहा-मोबाइल की बैटरी फूलने लगी और पुराने मोबाइल खराब होने लगे, अब तो मिले इजाजत
    इन्दौर।
    अनलॉक 2 (Unlock-2) में कुछ सीमित व्यापारिक गतिविधियों को छूट देने के बाद तीसरे चरण में कुछ और गतिविधियों को छूट दी जाना है। इसको लेकर कल भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर अलग-अलग बाजारों के व्यापारिक एसोसिएशन (Business Association) के लोग पहुंचे और बाजारों को खोलने की मांग की। सबसे ज्यादा व्यापारी जेलरोड (Jail Road)  से पहुंचे थे। उनका कहना था कि मोबाइल की बैटरी खराब हो रही है और जेलरोड (Jail Road) पुराने मोबाइल का भी एक बड़ा बाजार है। वे मोबाइल भी खराब हो रहे हैं। इसलिए अब तीसरे चरण में पहले हमें अनुमति दिलाई जाए।
    जेलरोड (Jail Road) के साथ-साथ बर्तन बाजार, राजबाड़ा, कोठारी मार्केट, फूल मंडी, रेडीमेड कपड़ों के बड़े शोरूम, फल मंडी, डिस्पोजेबल व्यापारी आए थे। भाजपा कार्यालय (BJP Office) में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के सामने सभी ने बाजार खोलने के लिए अपने-अपने तर्क दिए। जेलरोड के व्यापारी तो बाजार खोलने की घोषणा करवाने ही आए थे, लेकिन गौरव ने कहा कि सबसे ज्यादा भीड़ वहीं होती है, इसलिए पहले वहां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। व्यापारी थोक के साथ-साथ खेरची व्यापारियों को भी अनुमति देने की मांग कर रहे थे। तय हुआ कि अधिकारियों के साथ दौरा किया जाएगा और फिर तय किया जाएगा कि छूट दी जाए या नहीं? इसके साथ ही शहर के बड़े रेडीमेड कपड़ों के शोरूम, जिनमें पाकीजा, अग्रवाल स्टोर्स, जी. सच्चानंद और अन्य शोरूम के संचालक शामिल थे, भी प्रशासन से अनुमति के लिए पहुंचे थे। उनका कहना था कि हमारे शोरूम बड़े हैं और वहां भीड़ भी नहीं होती। वहीं चोइथराम फल मंडी के दलाल और व्यापारी नरेश फूंदवानी के साथ अनुमति के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि आम बारिश में सड़ जाएगा और उनका बड़ा नुकसान हो जाएगा। उनका कहना था कि भीड़ सब्जी मंडी में होती है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।


    व्यापारी वैक्सीनेशन करवा लें और कोविड नियमों का पालन करें तो इंदौर के बाजार भी खोल देंगे : सांसद
    जिस तरह से भोपाल के बाजारों को 10 जून से अनलॉक करने की घोषणा की गई है, उसी तरह अब इंदौर के बाजारों को अनलॉक करने की मांग की जा रही है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने इस पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
    बाजार खोलने के मामले में सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कहा कि हम भी शहर खोलने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस शहर ने बुरा दौर देखा है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी बाजार खोल दिए जाएंगे, लेकिन पहले सभी व्यापारी और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी, हम्माल भी वैक्सीनेशन करवा लें और कोविड नियमों का पालन करें। भोपाल में इसी शर्त पर बाजार खोलने की अनुमति दी गई है। हमारा पहला जोर वैक्सीनेशन पर है, इसलिए पूरा प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य अमला जी-जान से इस काम में जुटा है।
    बार-पब ने मांगी पिलाने की अनुमति
    भाजपा कार्यालय में बार और पब वाले भी पहुंच गए। उनका कहना था कि हमें भी अनुमति दिलाई जाए, क्योंकि सबसे पहले हमारा व्यापार बंद होता है और सबसे आखिरी में खुलता है। हम सरकार को लाइसेंस फीस भी ज्यादा देते हैं। पिछले साल भी नुकसान हुआ था और इस बार भी नुकसान हो गया है। स्टाफ को घर से तनख्वाह देना पड़ रही है।
    सुबह चंद घंटों के लिए फूल मंडी भी खोलें
    चोइथराम सब्जी मंडी के पीछे बनी फूल मंडी के व्यापारी युवा मोर्चा के अंकित परमार और मंडी व्यापारी कैलाश कुसमाकर के साथ आए थे। उन्होंने कहा कि फूलों का सीजन है और बारिश के कारण इंदौर के आसपास होने वाली फूलों की खेती खराब हो रही है। हमारा काम सुबह चंद घंटों का होता है और मंडी में भीड़ भी नहीं होगी।
    होम डिलीवरी के लिए डिस्पोजेबल चाहिए
    डिस्पोजेबल वालों का कहना था कि फूड की होम डिलेवरी में डिस्पोजेबल की आवश्यकता होती है। इसलिए हमें कुछ घंटों के लिए दुकान खोलने की अनुमति दिलाएं। बर्तन बाजार के व्यापारियों ने भी अपना बाजार खोलने की मांग की। उनका कहना था कि चंद घंटों के लिए ही सही, लेकिन हमें अनुमति दें तो बचा हुआ शादी-ब्याह का सीजन कर लें।

    Share:

    शिव का राज ही रहेगा कायम, असंतुष्टों ने भी मानी मैदानी हकीकत

    Tue Jun 8 , 2021
    कोरोना से जंग के तरीकों से केन्द्रीय नेतृत्व भी खुश… छवि सुधारने के लिए मुंबई के विशेषज्ञ को भी सौंपी जिम्मेदारी इंदौर, राजेश ज्वेल।  सोशल मीडिया (social media)  पर राजनीतिक उठापटक की खबरें बीते 3-4 दिनों से चल रही है। उत्तरप्रेदश (Uttar Pradesh) से लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved