रायसेन। रायसेन जेल में कैदियों को कोरोना होने के मामले में जेलर की लापरवाही सामने आने के बाद गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेलर विनय जंडेलवाल को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश जारी किये हैं । जांच रिपोर्ट में जेलर को दोषी पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है ।
मप्र में अब कैदियों को कोरोना जांच के बाद ही जेल में दाखिल करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं । कोरोना पॉजीटिव कैदियों को अलग सेल में क्वारेंटीन किया जाएगा। वहीं 41 कैदियों को विदिशा मेडिकल में शिफ्ट किया गया है एवं अन्य कैदियों को रायसेन जेल में किया गया। क्वारेंटीन तथा 3 जेल प्रहरियों को भी डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved