img-fluid

‘नेताजी’ के चक्कर में नप गए जेलर, संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में मुलाकात करवाना पड़ा भारी

December 04, 2024

संभल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में हाल ही में हिंसा (Violence) हुई थी, जिसमें कई आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से कुछ आरोपी मुरादाबाद जेल (Moradabad Jail) में बंद हैं, जिनसे मिलने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कुछ नेता सोमवार को पहुंचे थे। उन्होंने मुरादाबाद जेल में बंद संभल हिंसा के सभी आरोपियों से मुलाकात की। इसे अवैध मुलाकात करार देते हुए कार्रवाई की गई है।

मामले को लेकर डीजी जेल ने मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश शासन को भेजी गई है। यह कार्रवाई इस बात को लेकर की गई है कि सपा नेताओं ने जेल में बंद आरोपियों से बिना किसी आधिकारिक अनुमति के मुलाकात की, जो जेल के नियमों का उल्लंघन है।


जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात करने वाले सपा नेताओं में विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई और नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 15 लोग जेल में आरोपियों से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फोटो शेयर कर लिखा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुरादाबाद जिला कारागार में बंद संभल हिंसा के निर्दोष लोगों से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना।”

Share:

अमित शाह और भाजपा पर केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- दो दिन बाद करूंगा बड़ा खुलासा

Wed Dec 4 , 2024
नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई गई। इस घटना में सुखबीर सिंह बादल की जान बच गई। इस मामले पर दिल्ली विधानसभा में आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बोलते हुए केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में कहा, ‘पंजाब पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved