नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi)सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)तिहाड़ जेल में हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की लीडर आतिशी (leader atishi)ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है। जेल में उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है।
इस आरोप के बाद दिल्ली के एलजी ने इस प्रकरण पर एक्शन लेते हुए डीजी जेल से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने इन बयानों पर आधारित रिपोर्टों पर गंभीर चिंता जताई थी।
LG ने मांगी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिए जाने के आरोपों पर डीजी जेल से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज निवास के मुताबिक, एलजी ने आप नेताओं की तरफ से लगाए गए उन आरोपों पर गंभीर चिंता जताई जिसमें कहा गया है कि जेल में बंद सीएम केजरीवाल को इन्सुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है। हालांकि जेल का विषय पूरी तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार के अंतर्गत आता है, एलजी ने आश्वासन दिया है कि सीएम के स्वास्थ्य के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तिहाड़ प्रशासन ने आरोपों को नकारा
तिहाड़ प्रशासन सूत्रों के मुताबिक सारे आरोप बेबुनियाद है। कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक तीन टाइम की डाइट जो घर से आती है और दवाए अरविंद केजरीवाल को उपलब्ध कराई जा रही हैं। तिहाड़ प्रशासन से सारे आरोपों का खंडन किया है। केजरीवाल का रोज मेडिकल चेकअप किया जा रहा है, दो वक्त सुबह शाम जिसकी रिपोर्ट तिहाड़ प्रशासन रोज जारी करता है और रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल को भी दिखाई जाती है। केजरीवाल का चेक अप जेल के सिनियर रेजिडेंट डॉक्टर करते हैं। बीते 3 दिन से अरविंद केजरीवाल को केला और आम नहीं दिया गया जिस वजह से शुगर लेवल कंट्रोल हुआ है। केजरीवाल जेल में पूरी तरह से फिट हैं।
बता दें कि आप नेता आतिशी ने कहा था कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रची गई है। केजरीवाल के घर के खाने को रोकने की कोशिश की जा रही है। ED ने झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहें हैं। आतिशी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा बताया गया लो-कैलोरी स्वीटनर ही दिया जा रहा है। BJP वाले किसी भी डायबिटीज डॉक्टर से पूछ लें कि मरीज को केला या टॉफी रखने का सुझाव दिया जाता है। ED झूठ बोल रही है कि वो आलू-पूड़ी खा रहें हैं। उन्होंने सिर्फ नवरात्रि वाले दिन आलू-पूड़ी का प्रसाद खाया था। आतिशी ने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने नवरात्रि के पहले दिन आलू-पूड़ी खाई थी। क्या प्रसाद भी नहीं खाने देंगे? अरविंद केजरीवाल 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं।
‘केजरीवाल के खिलाफ अफवाह…’
आतिशी ने कहा कि इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम के तहत केजरीवाल स्पेशल डाइट ले रहे थे लेकिन 21 मार्च से इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम रुक गया है। उनका शुगर लेवल 300 से ऊपर बना हुआ है। वो जेल से इंसुलिन मांग रहें हैं लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। केजरीवाल की डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ED और तिहाड़ जेल द्वारा मना किया जा रहा है।
ED ने कोर्ट में क्या कहा?
ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है। जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है। उन्हें बीपी की समस्या है। लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी, केला, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें। ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए। लेकिन वह रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठे चीजें खा रहे हैं। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें जमानत मिल जाए। इस पर कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से इस पर रिपोर्ट मांगेंगे और आप मुझे उनका पूरा डाइट प्लान दें। इस पर अब कल सुनवाई होगी। इस मामले में अब शुक्रवार को सुनवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved