• img-fluid

    जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा अब 11 दिसंबर से होगी शुरू

  • December 04, 2020

    भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली जेल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। यह भर्ती परीक्षा अब 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगी जो 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की जानी थी। सिर्फ 17 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसके साथ ही इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। जिसमें केन्द्रों का उल्लेख भी रहेगा। दरअसल, प्रवेश पत्र जारी होने के बाद परीक्षा कराने वाली प्राइवेट एजेंसी ने 3 परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर दिया था। इसके बाद पीईबी ने इस भर्ती को तत्काल स्थगित कर दिया था। बोर्ड के चेयरमेन केके सिंह ने कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा था कि ऐसी कार्यप्रणाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष के सख्त स्र्ख को देखते हुए बोर्ड ने सूचना जारी कर जानकारी दी थी कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया जाता है।

    इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में बदले थे केंद्र
    दरअसल, इस बार बोर्ड ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए नई एजेंसी को चुना है। इसी क्रम में एजेंसी ने बोर्ड को 15 शहरों में बने 70 परीक्षा केंद्रों की सूची सौंपी थी। इन पर जेल प्रहरी परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए 3 लाख 7 हजार विद्यार्थियों को जारी किए गए थे। एजेंसी ने इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में बने केंद्र बदले गए, जिसे बोर्ड ने स्वीकार नहीं किया। ऐसे में किसी तरह की बदनामी से बचने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया था। परीक्षा स्थगित होने के बाद उम्मीदवारों को परेशानी भी हुई थी।

    Share:

    प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीईबी की मॉक टेस्ट प्रक्रिया बन रही है सहायक

    Fri Dec 4 , 2020
    भोपाल। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की एक सुविधा से हजारों विद्यार्थियों को प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिल रही है। पीईबी की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का ऑप्शन दिया गया है। यहां से विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देने के पहले ट्रॉयल के तौर पर टेस्ट दे सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved