– रविवार का लॉकडाउन जनता ने बनाया सफल… घरों में ही रहे… सब्जी मंडी अवश्य दो दिन बाद खुलेगी…
इन्दौर। रविवार का लॉकडाउन सफल रहा और लोगों ने उसका पूरी तरह से पालन भी किया। आज से प्रतिबंधित जेलरोड और सिंधी कालोनी के मार्केट लेफ्ट-राइट फार्मूले से खुल जाएंगे, लेकिन निरंजनपुर और चोइथराम मंडी 22 जुलाई तक बंद रहेगी।
कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक जेल रोड और सिंधी कालोनी मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से लिखित में लिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सेनेटाइजेशन की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। क्षेत्रीय एसडीएम और सीएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि लेफ्ट-राइट फार्मूले पर ही दुकानें खुलवाएं और जिन दुकानों-क्षेत्रों में अत्यधिक भीड़ या शर्तों का उल्लंघन पाया जाता है वहां पर एसोसिएशन की जिम्मेदारी तय करते हुए मार्केट और क्षेत्रों को बंद करवाया जाए। आज से जेलरोड और सिंधी कालोनी के मार्केट खुल जाएंगे, लेकिन मंडियों को अभी दो दिन और बंद रखा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढऩे लगी थी, जिसके कारण प्रशासन को ऐसे बाजारों को बंद करने का निर्णय लेना पड़़ा था, जहां ज्यादा तादाद में लोग जमा हो रहे थे। इसी के तहत जेलरोड, सिंधी कालोनी के आसपास आदि क्षेत्रों के बाजार बंद कराए गए थे, लेकिन अब यह बाजार विभिन्न नियम-कायदों के तहत फिर से खोले जाएंगे। यहां भीड़ कम रखनी होगी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता भी आवश्यक होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved