img-fluid

जेल गबन कांड की जाँच जारी, रिकार्ड खंगाले

March 16, 2023

  • पुलिस कछुआ चाल से कर रही है जाँच-वर्ष 2018-19 से हो रहा है घोटाला
  • अभी तक स्वीकृति देने वाले जेल अधीक्षकों को नहीं बनाया सह अभियुक्त

उज्जैन। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में गबन कांड घोटाले में रकम और बढऩे की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह घोटाला 30 करोड़ से अधिक का भी हो सकता है। गबन कांड की जाँच में रोज नए चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस कछुआ चाल से काम कर रही है। इसके चलते एक मुख्य आरोपी और 2 सह आरोपी भाग चुके हैं, वहीं जेल अधीक्षक को अभी तक उनके पद से नहीं हटाया गया है।
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल के गबन कांड में 15 करोड़ रुपए के गबन की बात तो जाँच कमेटियाँ स्वीकार चुकी है लेकिन जाँच में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं और यह आंकड़ा 30 करोड़ के पार भी जाने की संभावना बन रही है। जो जानकारियाँ मिल रही है उनके अनुसार वर्ष 2018-19 से रिपुदमन सिंह रघुवंशी जेल कर्मियों के डीपीएफ खाते से गड़बड़ी कर रहा है। इन बीते वर्षों में कई कर्मचारी रिटायरमेंट हुए उन कर्मचारियों के भी डीपीएफ खाते में भी कोषालय के जाँच अधिकारियों को गड़बड़ी मिली है। वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2023 तक 2 जेल अधीक्षक इस दौरान पदस्थ रहे और दोनों ही जेल अधीक्षक की स्वीकृति हस्ताक्षर से ही रुपया निकला है। ऐसे में लेखा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यदि जाँच में इनका नाम आ रहा है तो दोनों जेल अधीक्षक जो यहाँ कार्यरत थे और वर्तमान में है, दोनों को सह अभियुक्त बनाया जा सकता है लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्तमान जेल अधीक्षक उषा राजे को अभी तक पद से भी नहीं हटाया गया है। जबकि इतने बड़े घोटाले जाँच में आ चुके हैं। जेल प्रशासन और गृहमंत्री उन्हें पद से क्यों नहीं हटा रहे हैं। इसमें कई शंका जन्म ले रही है। इधर पुलिस थाना भैरवगढ़ में एफआईआर दर्ज हुए पूरा 1 सप्ताह होने को है लेकिन पुलिस ने जाँेच के नाम पर सिर्फ उन लोगों के यहाँ नोटिस चस्पा किए हैं जो भाग चुके हैं। पहले आरोपी रिपुदमन सिंह रघुवंशी जो 11 मार्च को भाग गया, उसके बाद पुलिस 12 मार्च को पहुँची और उसके यहाँ नोटिस चस्पा किया। बाद में दो जेल कर्मियों के खातों में लेनदेन की खबर 2 दिन से चल रही थी लेकिन पुलिस इससे बेखबर थी, वह भाग गए। उसके बाद उनके घर नोटिस चस्पा करने पहुँची। आखिर पुलिस इस मामले में इतनी लापरवाही क्यों बरत रही है और अभियुक्तों के नाम बढ़ाने में समय क्यों लिया जा रहा है, इन सब बातों से साफ है कि पुलिस कछुआ चाल से चल रही है और किसी के दबाव में है, तभी ठीक ढंग से इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि उधर भैरवगढ़ जेल पर जेल कर्मियों के परिजन आमरण अनशन पर बैठे थे और सीएसपी जीवाजीगंज ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ठीक ढंग से नहीं हो रही है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली की आमजन में चर्चा है।



आगर रोड से चोरी हुए ट्रेक्टर का पुलिस को सुराग मिला, आगर जाएगी टीम
आगर रोड के ईंट भट्टे से दो दिन पहले अज्ञात बदमाश ट्रेक्टर चुरा ले गए थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें चोर ट्रेक्टर को आगर की ओर ले जाते नजर आ रहे हैं। इस आधार पर पुलिस टीम आगर भेजी जा रही है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताय कि आगर रोड पर खेड़ापति दातार हनुमान मंदिर के पास ईंट भट्टा से दो दिन पहले रवि पिता गोपाल प्रजापत का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली सहित चोरी हो गया था। चोरी की रिपोर्ट उसने चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें बदमाश उक्त ट्रेक्टर चुराकर ले जाते नजर आए। इस पर पुलिस टीम वहाँ के लिए रवाना कर दी गई है।

Share:

झूलेलाल प्रकट उत्सव पर 19 मार्च को लगेगा सिंधु मेला

Thu Mar 16 , 2023
उज्जैन। सिंधु जागृत समाज की बैठक गत दिवस आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि सिंधु जागृत समाज द्वारा इष्ट देवता भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव 19 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान सिंधु मेला 19 मार्च को शाम 6 बजे से चिंतामन रोड पर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर एक बैठक आयोजित की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved