उज्जैन। जेल गबन कांड में 27 दिन में पुलिस ने अभी तक 9 में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लंबी पूछताछ के बाद अभी तक पूर्व जेल अधीक्षक से अभी पूछताछ पूरी नहीं हुई है। आज पुलिस फिर रिमांड मांगेगी। 15 करोड़ों रुपए से अधिक के जेल गबन कांड में पिछले 27 दिनों में पुलिस पूर्व जेल अधीक्षक उसके साथी तीन सटोरिए और जेल कर्मचारियों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व जेल अधीक्षक को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी भी उनसे पूछताछ पूरी नहीं हुई है, इसलिए पुलिस फिर से पूर्व जेल अधीक्षक का रिमांड मांगेगी, वहीं अब इस मामले में पुलिस की नजर ट्रेजरी और बैंक के कर्मचारियों पर भी है क्योंकि आरोपी अकाउंटेंट रिपुदमन ने कई दिनों तक प्रहरी के स्थान पर अधिकारी की सैलरी हर महीने अपने खाते में निकाली और किसी ने ध्यान नहीं दिया, यह बड़ी लापरवाही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved