• img-fluid

    जेल गबन कांड.. अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हुए, एक ड्राइवर की तलाश जारी

  • April 08, 2023

    • पुलिस की नजर अब बैंक ट्रेजरी के कर्मचारियों पर-3 करोड़ तक की रिकवरी-पूर्व जेल अधीक्षक का रिमांड मांगेगी पुलिस

    उज्जैन। जेल गबन कांड में 27 दिन में पुलिस ने अभी तक 9 में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लंबी पूछताछ के बाद अभी तक पूर्व जेल अधीक्षक से अभी पूछताछ पूरी नहीं हुई है। आज पुलिस फिर रिमांड मांगेगी। 15 करोड़ों रुपए से अधिक के जेल गबन कांड में पिछले 27 दिनों में पुलिस पूर्व जेल अधीक्षक उसके साथी तीन सटोरिए और जेल कर्मचारियों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व जेल अधीक्षक को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी भी उनसे पूछताछ पूरी नहीं हुई है, इसलिए पुलिस फिर से पूर्व जेल अधीक्षक का रिमांड मांगेगी, वहीं अब इस मामले में पुलिस की नजर ट्रेजरी और बैंक के कर्मचारियों पर भी है क्योंकि आरोपी अकाउंटेंट रिपुदमन ने कई दिनों तक प्रहरी के स्थान पर अधिकारी की सैलरी हर महीने अपने खाते में निकाली और किसी ने ध्यान नहीं दिया, यह बड़ी लापरवाही है।



    इस मामले की जाँच कर रहे एसआईटी के अधिकारी एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार ने बताया बारीकी से सभी खातों की जाँच की जा रही है किसके खातों में पैसा गया है इसमें जिनके भी नाम जुड़ेंगे उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाएगी। उसमें बैंक और ट्रेजरी कर्मचारियों के खाते में पैसा गया होगा तो उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस पूरे मामले में कल बड़ी बरामदगी भी हुई है। पूछताछ में और भी रिकवरी हो सकती है, इसलिए पुलिस आज पूर्व जेल अधीक्षक का रिमांड मांगेगी। इस मामले में एक आरोपी जो पूर्व जेल अधीक्षक का ड्राइवर धर्मेंद्र लोधी अभी तक फरार है, वहीं पूर्व जेल अधीक्षक की लड़की भी कई दिनों से गायब है। लड़की के पास भी पूर्व जेल अधीक्षक की संपत्ति के कागजात और नगदी हो सकती है इसलिए पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

    Share:

    9वीं , 11वीं का परिणाम 30 अप्रैल तक, मूल्यांकन शुरू

    Sat Apr 8 , 2023
    उज्जैन। 1 सप्ताह पहले शुरू हुई 9वीं और 11वीं की परीक्षा अभी 10 दिन और जारी रहेगी। शिक्षा विभाग ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि 30 अप्रैल तक परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। उज्जैन जिले में 9वीं और 11वीं की परीक्षा में तकरीबन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved