उज्जैन। शहर में जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे सावधानी बरतना बहुत जरूरी हो गया है। रेलवे स्टेशन पर भले ही यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है, लेकिन शहर में लोग मास्क का उपयोग कम संख्या में ही कर रहे हैं। इसी के चलते आज से पुलिस ने बिना मास्क वालों की धरपकड़ का अभियान शुरू कर दिया है जिन्हें खुली जेल में रखने की तैयारी कर ली गई है। रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क वालों को पकड़कर 500 रुपए जुर्माना शुरू कर दिया गया है लेकिन शहर में कुछ लोग ही मास्क लगा रहे हैं और बाकी बेपरवाह बने हुए हैं। इधर पिछले चार दिन में 74 से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव सामने आ चुके हैं और इसके अलावा समीप के शहर इंदौर में भी साढ़े 300 से अधिक मरीज कोरोना ग्रसित पाए गए हैं।
ऐसे में आने वाले समय में मरीजों का आंकड़ा बढऩे की पूरी संभावना है। रेलवे अधिकारियों ने सोमवार से स्टेशनों पर बिना मास्क यात्रियों पर 500 रुपए जुर्माना करने के आदेश निकाले हैं, लेकिन पहले दिन स्टेशन पर कुछ यात्रियों पर ही कार्रवाई की जा सकी थी। आज से अधिकारियों ने बिना मास्क के घूमने वालों पर नकेल कसने की योजना बना ली है और सुबह 11 बजे से इस अभियान की शुरूआत कर दी गई। बिना मास्क वालों को शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस जवान पकड़ेंगे तथा उन्हें खुली जेल में शाम तक के लिए सजा देंगे। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि पोलिटेक्नीक कॉलेज या पीपलीनाका स्थित माधव कॉलेज में खुली जेल की तैयारी की जा रही है। आज पहले दिन अभियान शुरू किया गया है और कल से सख्ती शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा पकड़ाए गए लोगों से 200 रुपए जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved