img-fluid

जेल में बंद सत्येंद्र जैन की हो रही खातिरदारी, एक और वीडियो आया सामने

November 27, 2022

नई दिल्‍ली । मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में दिल्ली की तिहाड़ जेल (Delhi Tihar Jail) में बंद आम आदमी पार्टी (Aap) के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की सेल में चल रही हाउसकीपिंग सेवाओं (housekeeping services) का सीसीटीवी वीडियो (cctv video) सामने आया है। इसी वीडियो में आगे जैन को अपने सेल में लोगों से बातचीत करते भी देखा जा सकता है। पहली नजर में यह वीडियो शुक्रवार को सामने आई फुटेज का ही आगे का पार्ट लग लग रहा है।


‘आप’ के मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल के अंदर की यह चौथी सीसीटीवी फुटेज है जो सामने आई है। कल के वीडियो में वह अपनी सेल के अंदर कुछ लोगों से मुलाकात और बातचीत करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार को भी सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखे गए थे। उन्हें इस महीने की शुरुआत में सस्पेंड कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इसके पहले जमानत पर सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था कि वे जेल के अंदर विशेष सुविधा हासिल कर रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले भी तिहाड़ के अंदर ही नाबालिग से रेप के आरोपी से जैन द्वारा मसाज कराने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद भाजपा ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को घेरना शुरू कर दिया था। हालांकि, तब ‘आप’ ने इसे मसाज के बजाय इलाज (फिजियोथैरेपी) बताया था।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को ‘आप’ उस समय आलोचनाओं के घेरे में आई थी जब जैन की जेल में कथित तौर पर मसाज कराते और लोगों से मिलते हुए एक वीडियो सामने आया था। जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर पिछले पांच महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। उस कथित वीडियो में जैन को जेल की अपनी कोठरी में अपने बिस्तर पर लेटकर कुछ दस्तावेजों को पढ़ते तथा लोगों से मिलते हुए कमर और पैरों की मालिश कराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मिनरल वाटर की बोतलें और एक रिमोट भी देखा गया। एक वीडियो में वह कुर्सी पर बैठकर सिर की मालिश कराते हुए देखे गए थे।

Share:

Subhash Ghai ने बताया फिल्म 'ताल' की शूटिंग के दौरान Aishwarya ने पहली बार किया था मेकअप

Sun Nov 27 , 2022
मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल – सीज़न 13 (Indian Idol – Season 13) में रविवार रात 8 बजे मुक्ता आर्ट्स को सेलिब्रेट किया जाएगा, जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला पहला प्रोडक्शन हाउस था। इस सेलिब्रेशन में कोई और नहीं बल्कि हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved