डेस्क। अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। अभिनेता अपनी फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं। जयदीप अहलावत के अभिनय को देखते हुए उनकी तुलना कई मौकों पर दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान से की जाती है। अब इरफान खान के साथ तुलना किए जाने पर जयदीप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जयदीप अहलावत इरफान को कितना मानते हैं, ये हर कोई जानता है। हालांकि, उनके अभिनय को देखते हुए कई मौकों पर उनकी तुलना इरफान खान सरीखे कलाकारों से की जाती है। अब इंडिया टुडे के साथ बातचीत में जयदीप अहलावत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे क्या कहना चाहिए? यह एक बहुत ही व्यक्तिगत भावना है। गहराई से, बहुत ही अवास्तविक तरीके से जिम्मेदारी की एक बड़ी भावना है।
आप बहुत सम्मानित महसूस करते हैं कि कोई आपके काम को इतना पसंद करता है। यह अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। मुझे फिल्म निर्माण की कला को तलाशने की इस भावना के प्रति सजग और जागरूक रहना होगा, न केवल अभिनय, बल्कि पूरी प्रक्रिया। अगर मैं तलाश नहीं कर रहा हूं, तो जो लोग मेरा काम देखते हैं, वे भी मेरे साथ तलाश नहीं कर रहे हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved