मुंबई। एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत (Saif Ali Khan and Jaideep Ahlawat) स्टारर ‘ज्वेल थीफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर इवेंट के दौरान जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) से पूछा कि वह सैफ से क्या चुराना चाहेंगे? तो जयदीप अहलावत ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वह उनके पटौदी पैलेस को चुराना चाहते हैं.
एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर ‘ज्वेल थीफ’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत आमने-सामने हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सैफ-जयदीप के अलावा निकिता दत्ता, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ आनंद और अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बातचीत की और कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए.
सैफ को उनका ये जवाब काफी मजेदार लगा और उन्होंने पूछा कि वह मेरा घर खरीद रहे हैं? जयदीप कहते हैं कि- अच्छा है, मैंने देखा है, बहुत कमाल का है. इसके अलावा उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस निकिता दत्ता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो निकिता की एनर्जी पाना चाहेंगे. वो बहुत ही ज्यादा एनर्जेटिक है. वह हमेशा खुश रहती है और ‘हां, चलो कुछ करते हैं’, वाले मूड में रहती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved