– गिरीश्वर मिश्र
इस बार देश में चल रहा चुनावी महाभारत कुछ ज्यादा ही लम्बा खिंच रहा है और कई महारथी पशोपेश में पड़ते दिख रहे हैं। सेनापतियों पर शामत आ रही है कि वे अपनी-अपनी सेना को कैसे संभालें? तेज गर्मी और लू के मौसम में महीने भर से कुछ ज्यादा चलने वाले गणतंत्र के इस लोक-उत्सव में राजनीतिक पार्टियों को बीच-बीच में सांस लेने का अवसर मिल पा रहा है यह कुछ राहत की बात है। पर ‘स्टैमिना’ बनाए रखने के लिए जरूरी राजनीतिक दांवपेंच कम पड़ रहे हैं और कई दलों की तैयारी कुछ ढीली पड़ती नजर आ रही है । बेहद बुजुर्ग हो रहे नेताओं को कमान संभालने में थकान भी जाहिर है पर अगली (या दूसरी) कतार के नेता ज्यादातर बयानबाजी में मशगूल हैं ।
चूंकि बहुत से नेता ऊपर से थोपे हुए हैं उनकी जन-रुचि बेहद सतही होती है और उनके खोखले हो रहे जन-लगाव की पोल जल्दी ही खुलती जाती है। ऐसे में नेतागण पर थोड़ी देर के लिए ही सही सार्थक प्रयोजन खोजने का दबाव और बेचैनी बढ़ती जा रही है। इस प्रयास में वे तथ्यों को तोड़मोड़ कर और इतिहास की यथेच्छ प्रस्तुति और व्याख्या करने में जुट जाते हैं। अपने सामने वाले को पटखनी देने, कमजोर साबित करने और वोट काटने के लिए नए-नए पैंतरे ढूढते रहना उनके लिए मजबूरी हो गई है ।
सत्तारूढ़ दल एक दशक तक का रिपोर्ट कार्ड पेश कर आर्थिक प्रगति, समाज के उपेक्षित जनों के लिए सुविधाओं का विस्तार, आईआईएम, आईआईटी और एम्स जैसी संस्थाओं का निर्माण, स्वदेशी उत्पादन और निर्यात में वृद्धि, कश्मीर के मसले में प्रगति, राम मंदिर निर्माण, एक्सप्रेस-वे का विस्तार आदि को अपने हिस्से की उपलब्धि के रूप में पेश कर रहा है। जनता भी बदलाव महसूस कर रही है। पर यह भी हकीकत है कि संसद में सत्ता पक्ष को चुनौती देने के लिए प्रतिपक्ष भी होना चाहिए। चुनावी मौसम आने पर मजबूत सत्ता पक्ष को चुनौती देने के लिए कई विपक्षी दलों का एक गठबंधन ‘इंडी’ खड़ा हुआ । इंडी में शुरू से ही आपसी सहमति और संवाद का अभाव बना रहा है। चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच जिस किसी तरह बना सहयोग अभी तक इस अर्थ में बहुत हद तक दिशाहीन है कि साझे का कोई एक फार्मूला नहीं बन सका है और न कोई दृष्टि ही पनप सकी है ।
राष्ट्र की जगह दलों की अपनी निजी क्षेत्रीय सत्ता की सुरक्षा पहली वरीयता है। उनका भविष्य वहीं पर है इस सच्चाई के साथ वे समझौता नहीं कर पा रहे और बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । इस तरह एक विलक्षण प्रकार का सहयोग और कलह का मिला जुला नक्शा उभर रहा है जिसके तहत इंडी की सहयोगी पार्टियों के बीच आपसी समझौते पूरे देश के लिए नहीं बल्कि सीमित और क्षेत्र-विशेष तक चुकने लगे। इसका परिणाम है वे ही दल एक जगह अगर एक दूसरे के विरोधी हैं तो दूसरी जगह सहयोगी हैं । बंगाल इसका प्रमुख उदाहरण है। बिखरे होने के कारण समवेत रूप से विरोधी दलों का कोई ठोस कार्यक्रम नहीं बन पा रहा है। इंडी के सभी सदस्य दलों के अपने-अपने मंसूबे हैं और इंडी के संगठन के प्रति या देश के प्रति निष्ठा को लेकर दलों में किसी तरह की गंभीरता नहीं आ पा रही है ।
इसका एक बड़ा कारण उन दलों की वे अंदरूनी कमजोरियां भी हैं जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला में शिक्षामंत्री जेल में हैं, करोड़ों की नकदी उनसे मिली और अब पचीस हजार शिक्षकों की नौकरी पर बन आई है। साथ ही वहां की सत्तारूढ़ टीएमसी का दूसरे दलों के साथ स्थानीय अंतर्विरोध भी है जो अन्य दलों से जुड़ने में बाधा पहुंचा रहा है। कांग्रेस का जोर संविधान के लिए खतरे का आगाज, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग, आरक्षण की ऊपरी सीमा को बढ़ाने, अल्पसंख्यक हितों की रक्षा, सेकूलर दृष्टि अपनाने और बेरोजगारी पर है। नेताओं के भाषण सुनने पर यह बात साफ हो जाती है कि राजनीति की भाषा अटपटी होती जा रही है ।
सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक बहस की जगह नेता को जिताने और उसके एवज में कुछ लाभ देने तक सारी बातचीत चुक जाती है। हां, यह जरूर हुआ है कि आपसी असहिष्णुता बढ़ रही है और एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की जगह अपमानजनक और चिढ़ाने वाली भाषा के उपयोग की ओर नेताओं की रुझान बढ़ रही है। आए दिन चुनावी हिंसा की वारदात भी सुर्खियों में होती हैं। राजनीतिक निर्णयहीनता को ‘सरप्राइज’ का पूर्वरंग कहा जा रहा है ।
कुल मिला कर किसी प्रत्याशी की विजय की संभावना ही चुनावी रण में खास बात होती है। उसकी पात्रता पर विचार को छोड़ जीत दिलाने वाले प्रत्याशी की तलाश में सभी दल जुटे रहते हैं। चुनाव के दौरान होने वाली घटनाओं के जरिए जो इतिहास बन रहा है वह भी अपना अतिरिक्त असर डाल रहा है । लोग एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन पकड़ रहे हैं और टिकट बटोर रहे हैं। ऐसे नए नेताओं की संख्या भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है जिन्हें उनकी पार्टी का नेतृत्व पिछली पीढ़ी से उत्तराधिकार में तश्तरी में पेश कर उपहारस्वरूप सौंप दे रहा है । पारिवारिक पार्टियां अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ा कर मैदान में उतार रहीं हैं। साथ में राजनीतिक पार्टियों से भेद और जुड़ाव के चलते ही भाई–भाई, पति-पत्नी, और ननद-भाभी आमने-सामने खड़े हो रहे हैं।
इनमें बहुतेरे जन और जन के मन से वाकिफ नहीं होते हैं । चूंकि उनके लिए राजनीति स्वयं उनकी अपनी अर्जित की हुई नहीं रहती उनकी सफलता के लिए सिर्फ पिछली पीढ़ी की साख का ही भरोसा रहता है जो कभी चल जाता है तो कभी नहीं। इस सिलसिले में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की नीति की अस्थिरताओं और वरीयताओं का जिक्र जरूरी है। इस वजह से उसके अपने प्रत्याशियों का आत्मविश्वास डावांडोल होता सा दिख रहा है । ताजे घटनाक्रम में लोकसभा के दो कांग्रेसी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया और एक ने आर्थिक सहायता के अभाव में चुनाव न लड़ने का फैसला लिया और टिकट वापस कर दिया। दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है ।
कांग्रेसी-प्रचार तंत्र अपनी न्याय-यात्रा और अपनी संभाव्य सरकार के लिए घोषणाओं में अनेक सुविधाओं की बारिश करने का वादा जरूर करता है परंतु उसका भरोसा करना मुश्किल है । अब राजनीति धीरे–धीरे अल्पकालिक व्यस्तता (या शगल) होती जा रही है और नजर सत्ता हथियाने पर टिकी रहती है। नई रणनीति में प्रत्याशियों की चुनावी पसंद-नापसंद वहां की जनता की इच्छा का ही सवाल नहीं रहा । हालांकि जनता की इच्छा के बिना प्रत्याशी को वोट नहीं मिलता है परंतु इसकी अनदेखी कर सब तदर्थ या ‘एडहॉक’ होता जा रहा है । पूरे समाज को साथ लेकर चलना चुनौती बन रही है।
जाति माता की जय ! के नारे का सभी दल एक स्वर से चिल्ला रहे हैं। शहर हो या गांव सभी भेदों को भेदते हुए जाति तले लोग आज भी अपनी सामूहिकता को तलाशते हैं और अपनी अस्मिता को वहीं से रचते हैं। परिणाम यह है कि वैचारिक आधार को धता बता कर जातीय पहचान वोट की राजनीति पर हाबी होता है। राजनीतिक दलों की यह मजबूरी हो जाती है कि जातीय समीकरण की उपेक्षा नहीं कर सकते। साथ ही बात-बात पर, चाहे वह बेतुकी ही क्यों न हो, राजनेता बतकही करने से बाज नहीं आते । किसने क्या कहा यह विवाद और चर्चा का विषय बन जाता है और ध्यान बटाने लिए विवाद शुरू किया जाता है।
जनता को नासमझ मान नेता गण अपनी ओर से सिखाने-पढ़ाने की हर संभव कोशिश करते रहते हैं। उनकी बेतुकी बातचीत और हरकतें आम आदमी को दुखी भी करती रहती हैं और भाग्य को कोसती हैं । नेताओं के विचारों, नीतियों और आचरणों में आपसी संगति को खोजना मुश्किल हो रहा है। जैसे-जैसे राजनीतिक मंच पर लगा परदा सरक रहा है एक-एक कर अजीबोगरीब दृश्य सामने आ रहे हैं। अब सीट कब्जाने का कोई सीधा गणित नहीं रहा। जनतंत्र का जन तो जनता के पास है पर तंत्र राजनेताओं के पास जा चुका है। वे तंत्र का उपयोग कर जन पर वशीकरण मंत्र चलाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। जनता कभी चकित दिखती है तो कभी मुग्ध पर शायद धोखे में पड़ना अब जनता की मजबूरी नहीं रहेगी। जनता सब कुछ गौर से देख रही है।
(लेखक,महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति हैं।)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved