धार्मिक नगरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
सोमवार। भारत में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलों, क्लब और घरों में पार्टी का आयोजन किया गया तो सुबह अयोध्या, उज्जैन, ओंकारेश्वर, शिर्डी सहित देशभर की धार्मिक स्थालों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा और पहले दिन लोगों ने पूजा-अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत की।
एक तरफ शिमला, मसूरी, नैनीताल, जम्मू-कश्मीर, ऋषिकेश के साथ-साथ अन्य पर्यटन स्थलों पर भीड़ लगी हुई थी, वहीं अयोध्या काशी, उज्जैन, जगन्नाथ पुरी, शिर्डी सहित देश के मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। अयोध्या में जहां जय-जय श्रीराम के नारे गूंजे, वहीं उज्जैन में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। सुबह 9 बजे तक तीन से चार लाख लोगों ने चलित भस्मारती के दर्शन किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved