हिमाचल उपचुनाव में BJP की हार पर जयराम ठाकुर बोले- इससे सरकार के काम का न करें मूल्याकंन
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हाल ही में हुए उपचुनावों में चारों सीटों पर बीजेपी की हार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों(by-elections) में हार बीजेपी के लिए समय रहते अलर्ट की तरह था। इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि चुनाव परिणामों को राज्य सरकार के कामों के मूल्यांकन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को बीजेपी उस मंडी लोकसभा क्षेत्र(Lok Sabha constituency) में भी उपचुनाव हार गई, जो सीएम जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है।
ठाकुर ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह हार बीजेपी के लिए समय पर अलर्ट है। इससे पार्टी को अतिआत्मविश्वास से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव के नतीजे को मेरी सरकार के कामों के अंतिम आकलन के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved