• img-fluid

    जहांगीरपुरी: भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए हिंदू-मुस्लिम ने निकाली तिंरगा यात्रा, लगाए भारत माता के जयकारे

  • April 24, 2022

    नई दिल्ली: दिल्ली के जहांंगीरपुरी (Delhi’s Jahangirpuri) में आज उसी कुशल चौक से तिरंगा यात्रा (tricolor tour) निकली जहां 16 अप्रैल को हिंसा हुई थी, लेकिन आज यहां की तस्वीरें बिल्कुल जुदा थीं. आज भाईचारे की वो तस्वीर दिखी, जो उन लोगो के लिए मुंहतोड़ जबाब थी जो लोगों में मजहबी नफरत बोने का काम करते हैं. दरअसल जहांगीरपुरी में अमन शांति के लिए स्थानीय लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकली गयी. ये यात्रा इलाके में तकरीबन ढाई किलोमीटर तक निकली.

    जहांगीरपुरी में हिंसा (Violence in Jahangirpuri) के बाद दोनों समुदाय के लोग उसी इलाके में भाईचारा बनाए रखने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में दोनों समुदायों से सैकड़ों लोग शामिल हुए. पुलिस प्रशासन की तरफ से इस यात्रा को इजाजत दी गई थी.

    तिरंगा यात्रा कुशल चौक से शुरु हुई जिसके बाद C ब्लॉक होते हुए संकरी गलियों से निकली. स्थानीय लोगों ने तिरंगा यात्रा का फूलों से स्वागत किया. घरों के बाहर हाथो को तिरंगा लेकर खड़े लोग नजर आये. तिरंगा यात्रा C ब्लॉक के बाद BC मार्केट होते हुए वापिस कुशल चौक पहुंची. जिसके बाद तिरंगा यात्रा G ब्लॉक के तरफ गयी और वापिस कुशल चौक के पास ख़त्म हो गयी. पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे.


    जहांगीरपुरी के कुशल चौक (Kushal Chowk of Jahangirpuri) से तिरंगा यात्रा शुरू हुई, इस लिहाज से पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से चौकन्ना रही. तिरंगा यात्रा में सुरक्षा को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्सेस, सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से तत्पर दिखाई दे रही है. हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों ही कुशल चौक पर पहुंचे और यहां से 6:00 बजे तिरंगा यात्रा शुरू हुई. हाथों में झंडे लिए दोनों पक्ष तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाए गए हैं.

    यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए. इन्हीं लोगों में रफी ने कहा कि ये भाई चारे का संदेश दे रहे है, इनका स्वागत होना चाहिये, ऐसी रैली पूरे देश मे निकलनी चाहिये इससे भाईचारा बढ़ेगा. फुरकान अली ने कहा कि यात्रा निकल रही है, उसके स्वागत के लिये खड़े हैं, हम फूल बरसा रहे हैं. हरीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि माहौल खराब था, पर अब मिल कर रहेगें, उनको भी एहसास हो गया, अब सभी मिल कर रहेगे, यह बहुत अच्छी बात है. तिरंगा यात्रा पर घर की बालकनी से फूल बरसाये गए.

    नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की DCP उषा रंगनानी ने बताया कि परसों हुई मीटिंग में दोनों समुदाय की तरफ से तिरंगा यात्रा निकालने के लिए अनुमति मांगी गई थी. आज इस तिरंगा यात्रा में दोनों समुदाय आपस में मिलकर लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करेंगे, यहां सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तय जगहों से यह यात्रा निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा जहांगीरपुरी के कुशल चौक से शुरू होकर जिस जामा मस्जिद के सामने पथराव हुआ था, वहां से होते हुए आजाद चौक पर खत्म होगी.

    Share:

    मोबाइल की बैटरी में हुआ ब्लास्ट, बालक घायल

    Sun Apr 24 , 2022
    पन्ना। जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मठली पाठा (Village Mathli Patha under Brijpur police station) में मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट (mobile battery blast) होने से एक 8 वर्षीय बालक के घायल होने का मामला सामने आया है! घायल बालक की मां पुष्पा गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को रवि गौंड़ पुत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved