img-fluid

जगदीश शेट्टार ने हुबली धारवाड़ सीट से दाखिल किया अपना नामांकन

April 19, 2023


हुबली धारवाड़ । कर्नाटक में (In Karnataka) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर (Regarding Upcoming Assembly Elections) हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए (Recently Came to Congress from BJP) पूर्व मुख्‍यमंत्री (Former Chief Minister) जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) ने हुबली धारवाड़ सीट से (From Hubli Dharwad Seat) अपना नामांकन (His Nomination) दाखिल किया (Filed) । बता दें कि इस बार कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने जगदीश शेट्टार की जगह महेश तेंगिनाकाई को मैदान में उतारा है, जिससे नाराज होकर शेट्टार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।


कल यानि मंगलवार को कांग्रेस ने चुनाव उम्‍मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें जगदीश शेट्टार को उन्‍हीं की पारंपरिक विधानसभा सीट हुबली धारवाड़ से टिकट दिया है। हालांकि भाजपा में रहते हुए शेट्टार ने इसी सीट से टिकट मांगा था, लेकिन भाजपा द्वारा जारी सूची में नाम न होने पर उन्‍होंने कांग्रेस ज्‍वाइन करने का निर्णय ले लिया था।

हुबली धारवाड़ मध्‍य विधानसभा सीट कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री जगदीश शेट्टार की पारंपरिक सीट मानी जाती है, जहां से वे 2008 से जीत दर्ज करते आए हैं। भाजपा ने जब भी उन्‍हें इस सीट से टिकट दिया वे जीतते ही आए हैं, लेकिन इस बार वे कांग्रेस के साथ सवार हो गए हैं और बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई को परास्‍त करने की जुगत में लग गए हैं।

10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार राज्‍य में राजनीति विश्‍लेषक भाजपा-कांग्रेस एवं जेडीएस के मध्‍य त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जता रहे  हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे हैं और कांग्रेस की सभी वरिष्‍ठ नेता पार्टी को चुनाव जिताने का प्रयत्‍न कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी का कहना है कि शेट्टार के कांग्रेस में जाने से उन्‍हें कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आने हैं।

Share:

बादशाह के इस गाने को लेकर मचा है बवाल? महाकाल के पुजारी ने दी धमकी- मांफी मांगे नहीं तो होगी FIR

Wed Apr 19 , 2023
मुंबई: सिंगर और रैपर बादशाह का एक एलबम सॉन्ग इन दिनों विवादों में है. इस गाने में गालियों और अश्लील भाषा के बीच भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जिसे लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं. महाकाल मंदिर के पुजारी और दूसरे शिव भक्तों ने गाने में भोलेनाथ का नाम लेने पर रैपर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved