img-fluid

जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने MP के डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर

December 11, 2023

भोपाल: मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. भोपाल स्थित ‌BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं. मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाये गए है. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम बने है वहीं नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे.

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.

https://youtube.com/shorts/pu29ePxp80k


इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं. भोपाल पहुंचने के बाद मनोहरलाल खट्टर और अन्य पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले शिवराज सिंह से मुलाकात की थी. बताया जा रहा था कि खट्टर बीजेपी आलाकमान का फरमान लेकर दिल्ली से पहुंचे थे.खट्टर के भोपाल पहुंचने के बाद भी नड्डा लगातार उनके साथ संपर्क में बने हुए थे.

Share:

फिल्म ‘एनिमल’ से नाराज सिख संगठन, उठाई सीन काटने की मांग

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Bollywood actor Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal Movie) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट (Blockbuster hit at the box office) रही है। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज किया गया था। लोगों ने फिल्म को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved