• img-fluid

    राज्यसभा में छठी बार जगदीप धनखड़ VS मल्लिकार्जुन खरगे… इज्जत, किसान और खून की गूंज

  • December 13, 2024

    नई दिल्ली: राज्यसभा में शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन एक बार फिर से भिड़ गए. दोनों के बीच नोकझोंक इतनी तेज हो गई कि सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ गया. खरगे ने इस दौरान सभापति पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया तो धनखड़ ने खरगे से मुद्दे पर बात करने की अपील की.

    दोनों की आपसी भिड़ंत में किसान और मजदूर शब्द भी संसद में खूब गूंजे. धनखड़ ने जहां खुद को किसान पुत्र बताया. वहीं खरगे ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं भी किसान मजदूर का बेटा हूं और आप मुझे दबा नहीं पाओगे. खरगे और धनखड़ के बीच पिछले एक साल में पहले भी 5 बार तीखी बहस हो चुकी है. एक बार तो खरगे ने पूरे सदन में धनखड़ पर अपमान का आरोप लगा दिया था.

    नेता प्रतिपक्ष और सभापति के बीच राज्यसभा में करीब 5 मिनट तक बहस चलती रही. बहस की शुरुआत अविश्वास प्रस्ताव से हुई, जो कैमरे पर जाकर रूकी. सभापति ने कहा कि मेरे खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाए गए हैं, वो 14 दिन बाद सदन के पटल पर रखा जाएगा.


    इस दौरान विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी कुछ बोलने के लिए उठे तो धनखड़ ने उन्हें कानून पढ़ाई की हिदायत दे दी. धनखड़ ने कहा प्रमोद तिवारी जी ध्यान रखिए 24 घंटे आपका यही काम है. आप लोग मेरे बारे में क्या-क्या बोल रहे हैं. मैं सब सुन रहा हूं. मैं किसान का बेटा हूं और कमजोरी नहीं दिखाऊंगा. देश के लिए मर जाऊंगा. मिट जाऊंगा.

    धनखड़ ने आगे कहा कि मैंने इज्जत देने में कोई कमी नहीं रखी है. मैंने बहुत बर्दाशत किया है. आज का किसान खेत तक सीमित नहीं है. आज का किसान हर जगह कार्यरत है. सरकारी नौकरी में है, उद्योग में है. आप प्रस्ताव लाए आपका अधिकार है. प्रस्ताव पर चर्चा आपका अधिकार है.

    धनखड़ का जवाब देने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे उठे. उन्होंने धनखड़ से कहा कि आप नियम से सदन चलाइए. सत्ता पक्ष के लोगों को आप खूब बोलने देते हैं. वे लोग नियम तोड़कर बोलते हैं, लेकिन हमारे लोगों को आप बेइज्जत करते हैं. सभापति जी जो मेरी इज्जत नहीं कर रहे हैं तो मैं आपकी किस तरह से इज्जतजत कर सकता हूं. आप मेरी बेइज्जती कर रहे हैं.

    खरगे के बोलने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन उठ खड़े हुए, जिसपर सभापति ने उन्हें फटकार लगा दी. इसी दौरान जयराम रमेश और मुकुल वासनिक ने कैमरे को मुद्दा बनाया. सभापति ने इसके बाद डीएमके के तिरुचि शिवा को बोलने का मौका दिया. शिवा ने सभापति से उन बयानों को हटाने की मांग की, जो सदन में सरकार ने सोरोस और गांधी परिवार को लेकर कहा था.

    Share:

    महू क्षेत्र में हुई घटना, टवेरा की टक्कर से बाइक सवार की मौत

    Fri Dec 13 , 2024
    टक्कर मारने वाले पर केस इंदौर। महू क्षेत्र (Mhow area) में टवेरा (Tavera) गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार (bike rider ) की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के मामले में टवेरा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महू पुलिस ने बताया कि अंबाचंदन गांव के पास हादसा हुआ। बाइक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved